Greater Noida News (09 January 2026): ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) और ऑनलाइन गैंबलिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 पुरुष और 5 महिला आरोपियों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से फर्जी गेमिंग एप के जरिए लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर ठग रहा था।
पुलिस ने आरोपियों को गौर सिटी सेंटर की चौथी मंजिल, चार मूर्ति चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 155 प्रयोगशुदा फर्जी सिम कार्ड, 50 पेमेंट QR कोड, 45 हजार रुपये नकद, 2 कंप्यूटर मॉनिटर, 4 वाई-फाई मॉडेम, कॉलिंग डाटा शीट और 10 हेडफोन बरामद किए गए हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी “Mazabook – Maze Se Jeeto” नामक फर्जी ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए लोगों को क्रिकेट, कैसीनो, एविएटर, रूलेट और नंबरिंग गेम में भारी मुनाफे का झांसा देते थे। शुरुआत में पीड़ितों को जानबूझकर छोटी रकम जितवाई जाती थी, ताकि उनका भरोसा बढ़े। बाद में जब पीड़ित बड़ी रकम लगाते थे, तो गेम का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लेकर उन्हें लगातार हराया जाता था। यदि कोई खिलाड़ी पैसा निकालने की मांग करता था, तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता और पूरी रकम हड़प ली जाती थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह फर्जी KYC दस्तावेजों के जरिए प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड का इस्तेमाल करता था, ताकि पहचान छिपाई जा सके। पेमेंट के लिए पहले से छपे QR कोड रखे जाते थे, जिन्हें जरूरत के अनुसार एक्टिवेट कर पीड़ितों से पैसे मंगवाए जाते थे। आरोपियों के पास इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक और कैनरा बैंक सहित कई बैंकों के खातों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के पते पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं।

पूछताछ में गिरोह का मास्टरमाइंड सोनल उर्फ अनिरुद्ध सामने आया है, जो कॉलिंग के लिए डाटा उपलब्ध कराता था और फर्जी सिम, लैपटॉप व अन्य संसाधन जुटाता था। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि “TRENTRAC” नाम की एक फर्जी फर्म पिछले छह महीनों से बिना रजिस्ट्रेशन और GST नंबर के संचालित की जा रही थी।
इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा ने टीम को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और ठगी से जुड़े अन्य लिंक भी खंगाले जा रहे हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।