एयरपोर्ट शुरू होने से पहले सुरक्षा की बड़ी तैयारी, यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेंगी अस्थायी पुलिस चौकियां
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (08 जनवरी, 2026): जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक योजना तैयार कर ली है। खास तौर पर रात के समय एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, हर अस्थायी चौकी पर दो सिपाही और एक उप निरीक्षक (Sub Inspector) की तैनाती की जाएगी। भविष्य में इन चौकियों को एक्सप्रेसवे के नजदीक नीचे की ओर स्थायी रूप से विकसित किया जाएगा, ताकि एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के यात्रियों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों (Foreign Passengers) को भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था मिल सके। इसके अलावा पुलिस चौकियों के बीच लगातार पीसीआर (PCR) वाहनों की गश्त भी कराई जाएगी, जिसके लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से लेकर एयरपोर्ट तक दोनों ओर खुला इलाका है और आसपास आबादी कम है। ऐसे में रात के समय किसी भी तरह की आपराधिक वारदात (Crime Prevention) की आशंका को खत्म करने के उद्देश्य से अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
इसी बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। एयरपोर्ट निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और बीसीएएस (BCAS – Bureau of Civil Aviation Security) से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलते ही इसी माह एयरोड्रम लाइसेंस (Aerodrome License) जारी होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। लाइसेंस मिलते ही एयरपोर्ट का औपचारिक शुभारंभ कर दिया जाएगा।
एयरपोर्ट संचालन से पहले सभी संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिनमें यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम मानी जा रही है। इसी क्रम में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा तैयार की गई यह सुरक्षा योजना आने वाले समय में एयरपोर्ट के सुचारु और सुरक्षित संचालन में अहम भूमिका निभाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।