दूषित जलापूर्ति पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्त, रैंडम जांच के निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (08/01/2026): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 में दूषित जलापूर्ति की शिकायत को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की है। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह (ACEO Sunil Kumar Singh) ने जल विभाग को मौके पर पहुंचकर तत्काल जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद जल विभाग की टीम ने शिकायत करने वाले सेक्टरवासियों के घरों में जाकर पानी की जांच की।

जांच के दौरान जल विभाग ने बताया कि अधिकांश घरों में पानी साफ पाया गया। केवल एक घर के सप्लाई कनेक्शन में तकनीकी दिक्कत और एक स्थान पर पाइप लाइन में लीकेज मिला, जिसे तुरंत ठीक करा दिया गया। विभाग के अनुसार कहीं भी जलापूर्ति में सीवर मिश्रण का कोई प्रमाण नहीं मिला है। एहतियात के तौर पर शाम की सप्लाई के दौरान दोबारा पानी के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

इंदौर में सामने आई दूषित जलापूर्ति की घटना को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने शहर के सभी क्षेत्रों में पानी की रैंडम जांच कराने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जहां-जहां प्राधिकरण की ओर से जलापूर्ति की जाती है, वहां पानी की जांच प्राधिकरण खुद कराएगा।

इसके साथ ही बिल्डर और कोऑपरेटिव सोसाइटियों में प्रबंधन समिति या एओए को जलाशयों की नियमित सफाई कराने, पानी के सैंपल की जांच कराने और उसकी रिपोर्ट प्राधिकरण के जल विभाग में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जल विभाग द्वारा संबंधित संस्थाओं को पत्र जारी कर सूचना दी जा रही है। औद्योगिक, व्यावसायिक, आईटी और संस्थागत क्षेत्रों में भी जलापूर्ति की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि दूषित जलापूर्ति की आशंका होने पर तुरंत जल विभाग को सूचित करें। इसके लिए वरिष्ठ प्रबंधक जल के मोबाइल नंबर 9205691408 और प्रबंधक जल के मोबाइल नंबर 8937024017 पर संपर्क किया जा सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।