New Delhi News (06 January 2026): दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के 350 वर्ष पूरे होने पर आयोजित चर्चा के दौरान सियासी टकराव देखने को मिला। सदन में इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सरकार और विपक्ष दोनों पक्षों के नेताओं ने अपने विचार रखे। हालांकि, चर्चा के बीच विपक्ष के व्यवहार को लेकर सत्तापक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे मर्यादा के खिलाफ बताया।
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन में “प्रदूषण पर चर्चा करो” जैसी टिप्पणियां कर गुरु तेग बहादुर जी के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि प्रदूषण पर अलग से चर्चा अगले दिन होगी, इसके बावजूद इस पवित्र विषय के दौरान इस तरह की टिप्पणी करना स्तरहीन कृत्य है। सूद ने आरोप लगाया कि सरकार के कार्यक्रमों और सम्मानजनक चर्चा से विपक्ष बौखला गया।
वहीं, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी विपक्ष के रवैये की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सदन में एक पवित्र विषय पर चर्चा के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह स्वीकार्य नहीं है। सिरसा ने आरोप लगाया कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर चर्चा से बचने के लिए प्रदूषण का मुद्दा उठाया गया, जबकि इस विषय पर चर्चा पहले से तय थी। उन्होंने विपक्ष से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
इस पूरे मामले पर कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने विपक्ष के नेता के आचरण को “बेहद शर्मनाक और निंदनीय” बताया। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी विधायी सदन में इस तरह का व्यवहार पहले कभी नहीं देखा गया। मिश्रा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत जैसे गंभीर और ऐतिहासिक विषय पर चर्चा को बाधित करना अस्वीकार्य है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सदन और जनता दोनों से माफी मांगनी चाहिए।
सरकार ने संकेत दिए हैं कि इस मुद्दे पर सदन में विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है। वहीं, विपक्ष की ओर से अभी तक इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पूरे घटनाक्रम ने विधानसभा सत्र के माहौल को गरमा दिया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज होने की संभावना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।