आरोपों की राजनीति में उलझी रेखा गुप्ता की सरकार, जनता के सवालों से बच रही भाजपा: देवेन्द्र यादव
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (31 दिसंबर 2025): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र को एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की भेंट चढ़ाकर सरकार अपनी नाकामियों से बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बात अब साफ हो चुकी है कि आम आदमी पार्टी ने अपने पिछले 11 वर्षों के शासनकाल में दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बर्बाद किया और कई घोटालों को अंजाम दिया, लेकिन भाजपा सरकार को भी यह बताना होगा कि सत्ता में आने के बाद पिछले 10 महीनों में उसने दिल्ली की जनता के लिए क्या ठोस काम किया।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर आई 14 सीएजी रिपोर्टों (CAG Reports) में उजागर अनियमितताओं पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि पहले विधानसभा सत्र में ही निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की जाती, तो राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने वालों को सजा मिल सकती थी। शराब घोटाला, शिक्षा और स्वास्थ्य घोटाला, अस्पतालों के निर्माण में देरी से लागत बढ़ना, शीश महल, नालों और सीवर की सफाई, डीटीसी घाटा और दिल्ली जल बोर्ड के 1600 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार जैसे मामलों की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखकर बिना किसी पक्षपात के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 5 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में प्रदूषण के 20 साल पुराने आंकड़े पेश करने का क्या औचित्य है, जब मौजूदा सरकार खुद पिछले 10 महीनों में प्रदूषण नियंत्रण (Pollution Control) के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि आम आदमी पार्टी ने अपने शासनकाल में प्रदूषण को लेकर कोई ठोस काम नहीं किया, लेकिन बड़े-बड़े वादे करने के बावजूद भाजपा सरकार ने भी इस दिशा में केवल बयानबाजी की है।
देवेन्द्र यादव ने मांग की कि विधानसभा सत्र की शुरुआत सरकार को इस जवाबदेही के साथ करनी चाहिए कि राजधानी के दमघोंटू प्रदूषण, यमुना की गंदगी (Yamuna Pollution), डीटीसी बसों की कमी (DTC Buses), स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छ पेयजल (Drinking Water) जैसे मुद्दों पर वह क्यों नाकाम रही और इन योजनाओं के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई के कितने करोड़ रुपये खर्च या बर्बाद किए गए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को घोषणाएं और भविष्य की योजनाएं नहीं, बल्कि रोजगार (Employment), महंगाई से राहत (Inflation Relief), स्वच्छ वातावरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहिए, जिन्हें जनता तक पहुंचाने में रेखा गुप्ता सरकार अब तक विफल रही है। देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी जनता के हितों की लड़ाई लड़ने के बजाय आपसी राजनीतिक नूरा कुश्ती में लगी हुई हैं।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास भले ही विधानसभा में एक भी सीट न हो, लेकिन पार्टी प्रदूषण, जल संकट, यमुना सफाई, कूड़े के पहाड़ों और गंदगी जैसे मुद्दों पर पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जनता के स्वास्थ्य के लिए संघर्ष करती रहेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।