शारदा विश्वविद्यालय में हुआ स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला, रजिस्ट्रार एकादश बने उपविजेता

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (30/12/2025):‌‌ ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University) में चल रहे टी-10 स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हॉस्पिटल एकादश ने रजिस्ट्रार एकादश को 5 विकेट से हरा दिया। विजेता टीम के कप्तान डॉ अंकुर को 2 विकेट और 24 रन बनाने पर प्लेयर ऑफ मैच दिया गया।

हॉस्पिटल एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाज डॉ अंकुर ने 24 और राहुल नागर ने 19 रन बनाए। रजिस्ट्रार एकादश के गेंदबाज तेजस और अश्विनी ने 2 -2 विकेट लिए।

रजिस्ट्रार एकादश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 10 ओवर मे 9 विकेट खोकर मात्र 66 रन ही बना सकी। हॉस्पिटल एकादश के गेंदबाज तौफीक़ मलिक ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि रजिस्ट्रार एकादश के कप्तान डॉ विवेक गुप्ता के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें मेन ऑफ़ दा सीरीज का पुरस्कार दिया गया उनको उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा।

प्रो चांसलर वाई. के. गुप्ता ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी कोशिश यही रहती है कि हमलोग हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें चाहे वो विभागीय कार्य हो या खेल का मैदान।

डीन छात्र कल्याण डॉ. प्रमोद कुमार तथा निदेशक स्पोर्ट्स और मानव संसाधन विभाग ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।