दिल्ली में भ्रष्टाचार पर सख़्त प्रहार की तैयारी, विधानसभा में CAG रिपोर्ट और प्रदूषण पर होगी खुली बहस

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (30 दिसंबर, 2025): दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार, प्रदूषण और प्रशासनिक जवाबदेही जैसे अहम मुद्दों पर निर्णायक रुख अपनाते हुए आगामी विधानसभा सत्र को बेहद अहम बताया है। मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अब झूठ की राजनीति के प्रतीक बन चुके हैं और दिल्ली में अब भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, चोरी और लूट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिश्वत लेने या भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई होगी और जिन दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, वही कार्रवाई सभी दोषियों पर समान रूप से लागू की जाएगी।

मंत्री कपिल मिश्रा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में मंत्री परिषद ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिल्ली विधानसभा का सत्र 5 जनवरी से चार दिनों के लिए आयोजित करने का फैसला किया है। इस सत्र में सरकार की ओर से कई अहम प्रस्ताव लाए जाएंगे। विशेष रूप से प्रदूषण (Pollution) के मुद्दे पर विस्तृत और खुली चर्चा की जाएगी, जिसमें सरकार स्वयं पर्यावरण (Environment) और प्रदूषण को लेकर प्रस्ताव पेश करेगी। सदन में पिछले 20 वर्षों की स्थिति, वैज्ञानिक रिपोर्ट (Scientific Reports), प्रदूषण से जुड़ी कमियाँ और भविष्य की कार्ययोजना (Action Plan) रखी जाएंगी, ताकि सभी पक्ष अपनी बात खुलकर रख सकें।

उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र में ‘शीश महल’ से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट (CAG Report) प्रस्तुत की जाएगी, वहीं दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) से संबंधित सीएजी रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी। इसके अलावा उच्च शिक्षा (Higher Education) के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों के संचालन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शिता (Transparency) और जवाबदेही (Accountability) के साथ जनता के सामने सच्चाई रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।