गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार में RWA–AOA से की सहयोग की अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

Gautam Buddha Nagar News (27/12/2025): डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार ने गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी RWA और AOA के पदाधिकारियों से पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के प्रचार में सहयोग करने की अपील की है।

डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार (Deputy Registrar Vaibhav Kumar) ने बताया कि यह केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत घरों, हाईराइज इमारतों और गेटेड सोसायटियों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने पर लाभ मिलता है।

योजना के प्रचार के लिए विभाग के कर्मचारी और अधिकृत वेंडर सोसायटियों और सेक्टरों में निःशुल्क पंपलेट और जानकारी देंगे। इसमें RWA और AOA का सहयोग जरूरी है। यदि प्रचार के काम में कोई रुकावट डाली गई या किसी तरह का शुल्क लिया गया, तो इसे सरकारी काम में बाधा माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


 


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।