दिल्ली MCD के स्कूलों को CSR के तहत बड़ी सौगात, IRFC ने दिया आधारभूत सुविधाओं का सहयोग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (26 December 2025): दिल्ली नगर निगम (MCD) के सिविल लाइंस ज़ोन के विद्यालयों के लिए Indian Railway Finance Corporation (IRFC) की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत आधारभूत संरचना सहयोग के शुभारंभ एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली MCD के मेयर राजा इकबाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की और इस पहल को शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

कार्यक्रम में IRFC के CMD एवं CEO मनोज कुमार दुबे गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि IRFC समाज के समग्र विकास के लिए शिक्षा क्षेत्र में निरंतर योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निगम के विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करना CSR का प्रमुख उद्देश्य है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिल सकें।

इस अवसर पर स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेश वर्मा तथा शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खरखरी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी जनप्रतिनिधियों ने IRFC के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में सुविधाओं के विस्तार से शिक्षा का स्तर और विद्यार्थियों का आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे।

CSR सहयोग के तहत सिविल लाइंस ज़ोन के विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए 1580 ड्यूल डेस्क, कक्षाओं के लिए 1036 सीलिंग फैन, शिक्षकों के लिए 763 टेबल–कुर्सियां और 1887 एलईडी लाइट्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन सुविधाओं से कक्षाओं में बैठने, रोशनी और वेंटिलेशन की व्यवस्था बेहतर होगी, जिससे पढ़ाई का माहौल अधिक आरामदायक और आधुनिक बन सकेगा।

मेयर राजा इकबाल सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि IRFC के सहयोग से किया गया यह प्रयास नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की सुदृढ़ नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा में निवेश ही किसी भी समाज के विकास की सबसे मजबूत आधारशिला होता है, और इस दिशा में ऐसे सहयोग प्रेरणादायी हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।