डीपीएस एनटीपीसी, दादरी में भव्य एनुअल डे, ‘सही दिशा: एक साझी जिम्मेदारी’ का संदेश
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (25 December 2025): दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी (NTPC) विद्युत नगर, दादरी में एनुअल डे समारोह बड़े ही उत्साह, गरिमा और धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, प्रशासन, सुरक्षा और मीडिया जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया। समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी दादरी के सीजीएम अभय मिश्रा रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम अरोड़ा ने की। इसके अलावा डीपीएस विद्युत नगर के प्रो-वाइस चेयरमैन एवं मशहूर थिएटर कलाकार अमरजीत अरोड़ा, सीआईएसएफ के कमांडेंट आर.पी. सिंह, केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल सतीश कुमार तथा मानव संसाधन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रम उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया। अतिथियों ने अपने प्रेरक संबोधनों में विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने की सीख दी। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि अच्छे संस्कार, सही मार्गदर्शन और चरित्र निर्माण भी उतना ही जरूरी है।
मुख्य अतिथि अभय मिश्रा ने बच्चों को सरल और प्रभावशाली शब्दों में प्रेरित करते हुए कहा कि स्कूल का एनुअल डे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की झलक है। उन्होंने छात्रों की तुलना एक ‘बीज’ से करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और अच्छे चरित्र से यही बीज आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करता है। उन्होंने गीता के श्लोकों और रामायण के प्रसंगों के माध्यम से ईमानदारी और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। आगे उन्होंने कहा कि ज्ञान ऐसा खजाना है, जिसे जितना बांटा जाए उतना ही बढ़ता है और जिसे कोई छीन नहीं सकता।
विशेष अतिथि एवं टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली ने कार्यक्रम को “सीखने और सोचने का एक शानदार अनुभव” बताया। उन्होंने अभय मिश्रा द्वारा महाभारत और गीता के उदाहरणों को जीवन के मार्गदर्शन से जोड़ने की सराहना की। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘सही दिशा: एक साझी जिम्मेदारी’ को उन्होंने “10 में से 10 अंक” देते हुए उसकी प्रस्तुति और संदेश की जमकर तारीफ की। अपने 34 वर्षों के प्रशासनिक अनुभव को साझा करते हुए श्री माली ने विद्यालय की थीम को देश के राष्ट्रीय लक्ष्य ‘विकसित भारत 2047’ से जोड़ा और कहा कि सही दिशा तय हो चुकी है, अब उसे साकार करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सच्ची प्रगति केवल आर्थिक विकास में नहीं, बल्कि कृषि, तकनीक, स्वास्थ्य के साथ-साथ भारत की महान संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को संजोने में है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया कि एनुअल डे केवल बच्चों की प्रतिभा दिखाने का मंच नहीं, बल्कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों का सम्मान है। विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी की भावना और अच्छे संस्कार विकसित करना है। शिक्षा को विद्यालय और अभिभावकों की साझेदारी बताते हुए कहा गया कि जब दोनों मिलकर सहयोग और सम्मान के साथ कार्य करते हैं, तभी बच्चे शैक्षणिक और भावनात्मक रूप से संपूर्ण विकास कर पाते हैं।
कार्यक्रम की थीम ‘सही दिशा: एक साझी जिम्मेदारी’ को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की भी जानकारी दी गई। सत्र 2025-26 डीपीएस विद्युत नगर के लिए ऐतिहासिक रहा, जिसमें एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के बाद विद्यालय को गौतम बुद्ध नगर में प्रथम स्थान (रैंक-1) प्राप्त हुआ। साथ ही ‘स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025’ में उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ स्कूल का सम्मान मिला और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानाचार्या को ‘बेस्ट प्रिंसिपल अवॉर्ड’ से नवाजा गया।
कुल मिलाकर, डीपीएस एनटीपीसी विद्युत नगर, दादरी का यह एनुअल डे केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा, मजबूत संस्कार और सही दिशा देने का एक सार्थक प्रयास साबित हुआ। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और देश के विकास के लिए स्कूल, माता-पिता और समाज को मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।।
DPS NTPC Dadri Annual Day: ‘Sahi Disha’ Play Showcases Role in Children’s Success | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।