New Delhi News (24 दिसंबर, 2025): राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना के चरण-5A (Phase-5A) को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के साथ ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का कुल नेटवर्क 400 किलोमीटर के आंकड़े को पार कर जाएगा, जिससे राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन (Connectivity) पहले से अधिक सुगम हो सकेगा।

इस चरण के तहत कुल 16 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर विकसित किया जाएगा, जिसमें 13 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें 10 स्टेशन भूमिगत (Underground) और 3 स्टेशन एलिवेटेड (Elevated) होंगे। पूरी परियोजना को तीन वर्ष की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि इसकी कुल अनुमानित लागत 12,015 करोड़ रुपये बताई गई है।

फेज-VA में तीन प्रमुख कॉरिडोर शामिल हैं। रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.9 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 9,570.4 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक 2.3 किलोमीटर लंबे हिस्से पर 1,419.6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच 3.9 किलोमीटर का नया कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिस पर 1,024.8 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित है।

इस विस्तार में कर्तव्य भवन कॉरिडोर (Kartavya Bhawan Corridor) भी शामिल है, जिसे प्रशासनिक और महत्वपूर्ण सरकारी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क लगभग 395 किलोमीटर का है और रोजाना करीब 65 लाख यात्री मेट्रो सेवाओं का उपयोग करते हैं। फेज-VA के पूरा होने के बाद यह संख्या और नेटवर्क दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल ट्रैफिक जाम (Traffic Congestion) और प्रदूषण (Pollution) में कमी आएगी, बल्कि राजधानी की शहरी गतिशीलता को भी नई गति मिलेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।