इंडिगो की मोनोपोली को चुनौती, भारतीय विमानन बाजार में 3 नई एयरलाइंस की एंट्री

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (24 December 2025): हाल के दिनों में देशभर के यात्रियों ने इंडिगो एयरलाइंस (IndiGO Airlines) के संकट को करीब से झेला। लगातार फ्लाइट डिले और कैंसिलेशन के चलते दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद समेत देश के लगभग सभी बड़े एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसी दौरान यह बहस भी तेज हो गई कि भारतीय एयर ट्रैफिक पर इंडिगो की लगभग मोनोपोली बन चुकी है। अब इसी मोनोपोली के टूटने के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि भारतीय विमानन बाजार में तीन नई एयरलाइंस की एंट्री हो चुकी है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले भारत में एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइंस मौजूद हैं, लेकिन डीजीसीए के नियमों और स्टाफ की भारी कमी के कारण सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो दबाव में आ गई थी। इसके परिणामस्वरूप सैकड़ों उड़ानें समय पर संचालित नहीं हो सकीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अब नई एयरलाइंस के आने से यात्रियों के पास विकल्प बढ़ेंगे। माना जा रहा है कि इससे न केवल प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि किराए और सेवाओं की गुणवत्ता पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। खास तौर पर सरकार की ‘उड़ान योजना’ के तहत छोटी और क्षेत्रीय एयरलाइंस को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शंख एयरलाइन उत्तर प्रदेश स्थित एक विमानन कंपनी है। शुरुआती चरण में यह एयरलाइन लखनऊ से वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, चित्रकूट, इंदौर और देहरादून जैसे शहरों के लिए अपनी सेवाएं शुरू करेगी। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में उन्होंने भारतीय आसमान में उड़ान भरने की इच्छुक नई एयरलाइनों शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस की टीमों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से एनओसी मिल चुकी थी, जबकि अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस सप्ताह एनओसी प्रदान की गई है। हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ये नई एयरलाइंस बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना पाएंगी। क्या इंडिगो से परेशान यात्री इन नए विकल्पों को प्राथमिकता देंगे या फिर पुरानी एयरलाइंस पर ही अपना भरोसा कायम रखेंगे, यह आने वाला समय ही तय करेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।