मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा की जनता के सवालों का दिया दमदार जवाब!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13 जनवरी 2025): निजामुद्दीन ईस्ट कॉलोनी (Nizamuddin East Colony) में 12 जनवरी को एक विशेष कार्यक्रम की गई, जिसकी मेजबानी कॉलोनी के अध्यक्ष संदीप मेहरा (Sandeep Mehra) ने की। इस कार्यक्रम में जंगपुरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रमुख सदस्यों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान मनीष सिसोदिया ने जनता के सीधे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने शिक्षा, विकास, और प्रदूषण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी सरकार के दृष्टिकोण और भविष्य की योजनाओं को स्पष्ट किया।

जनता के सवाल और मनीष सिसोदिया के जवाब

1. सवाल: आप विधायक होने के साथ-साथ पार्टी में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आप यह कैसे सुनिश्चित करेंगे कि आप जनता के लिए हमेशा सुलभ रहेंगे?

जवाब: मनीष सिसोदिया ने कहा, “आप बुलाते रहें, मैं आता रहूंगा। हम दूसरे तरह के राजनेता हैं। हमारे पास न सुरक्षा है, न ही पुलिस। हम कहीं भी घूमने निकल जाते हैं। समस्या समाधान के लिए मैं हमेशा मौजूद हूं। बाकी, सुलभता इस पर निर्भर करती है कि आप लोग कितना सहयोग करते हैं। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि पूरी दुनिया नौकरी मांगने वाली बन रही है, लेकिन कुछ लोग नौकरी देने वाले भी बनें।”

2. सवाल: मैं आपके कामों पर गौरवान्वित महसूस करती हूं। आपने राजनीति को एक नई दिशा दी है। लेकिन जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं, उन्हें किन कार्यों पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहिए और अपने एजुकेशन पर ज्यादा फोकस किया है ?

जवाब: सिसोदिया ने कहा, “शिक्षा पर काम करना मेरा जुनून है। यह मेरा पागलपन है, जिसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता। मैं हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में काम करता रहूंगा। भले ही इससे कुछ लोग दुखी हों, लेकिन यह मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।”

3. सवाल: आपकी सरकार सीवेज इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए क्या कर रही है?

जवाब: उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार के पास सीवेज सुधारने के लिए एक विस्तृत योजना है। कई सीवेज लाइनें 20-40 साल पुरानी हैं। इन्हें बदलने का काम जारी है। कुछ स्थानों पर इसे बदला भी गया है। यह प्रक्रिया समय लेने वाली है, लेकिन सरकार इसे गंभीरता से कर रही है।”

4. सवाल: दिल्ली की वायु गुणवत्ता कैलिफोर्निया की तुलना में खराब है, जबकि वहां वाइल्डफायर जैसी गंभीर समस्याएं हैं। खराब हवा बच्चों के आईक्यू पर असर डाल रही है। इस पर आप क्या कर रहे हैं?

जवाब: उन्होंने कहा, “प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, जिसे सभी को मिलकर सुलझाना होगा। दिल्ली में डीजल वाहन बंद किए जाते हैं, लेकिन आसपास के इलाकों जैसे गाजियाबाद, गुरुग्राम, और नोएडा में ये चलते हैं, जिसका असर दिल्ली पर पड़ता है। प्रदूषण सिर्फ दिल्ली का नहीं, पूरे उत्तर भारत का मुद्दा है। इसे हल करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।”

5. सवाल: कुछ क्षेत्रों में बिजली का बिल काफी कम आता है, जबकि हमारे क्षेत्र में पिछले 2 साल में यह 40% तक बढ़ गया है। इसकी जांच होनी चाहिए।

जवाब: सिसोदिया ने कहा, “2015 से पहले दिल्ली में पावर कट (Power Cut) एक बड़ी समस्या थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण बिजली चोरी की घटनाएं कम हुई हैं। लोग अब सोचते हैं कि जब बिजली मुफ्त मिलती है तो मीटर लगवा लो। जहां तक 40% बिल बढ़ने की बात है, मैं इसकी जांच करूंगा।”

कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और चिंताओं को सुना। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने शिक्षा, विकास, और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर मिलकर काम करने की अपील की।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।