एक्सपायर्ड सामान की नई पैकेजिंग से सेहत से खिलवाड़, दिल्ली में बड़े फूड फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (23 दिसंबर, 2025): दिल्ली के बाजारों में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले खाद्य पदार्थों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्सपायर्ड और पुराने खाद्य उत्पादों की नई पैकेजिंग कर उन्हें बाजार, मॉल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का तरीका बेहद खतरनाक था, जिसमें पुराने और खराब हो चुके उत्पादों पर नया बारकोड (Barcode), नई एक्सपायरी डेट (Expiry Date) और नई कीमत लगाकर उन्हें बिल्कुल ताजा बताकर बेचा जा रहा था।
क्राइम ब्रांच के डीआईजी मंगेश कश्यप के अनुसार, एसीपी अनिल शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर बाजार इलाके में नकली और एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थों की री-पैकेजिंग (Repackaging) की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने जब गोदाम पर छापा मारा तो वहां का नज़ारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। हजारों लीटर एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक, जिनकी दोबारा बोतलिंग और लेबलिंग की जा चुकी थी, बाजार में सप्लाई के लिए तैयार रखी गई थी।
सबसे चिंताजनक तथ्य यह सामने आया कि मौके पर बड़ी मात्रा में बेबी प्रोडक्ट्स, खासकर शिशु आहार (Baby Food) भी मौजूद था। इसके अलावा चॉकलेट, बिस्किट, जीरो शुगर कोल्ड ड्रिंक, महंगे केचअप, चिप्स और वेफर्स जैसे उत्पाद भी जब्त किए गए, जो आमतौर पर हर घर में इस्तेमाल होते हैं। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि यह पूरा नेटवर्क बच्चों और आम जनता की सेहत (Public Health) के साथ सीधा खिलवाड़ कर रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को भी हिरासत में लिया, जो बेहद आराम से बारकोड चिपका रहा था और एक्सपायरी डेट बदल रहा था। उसने अपनी सैलरी महज 15 हजार रुपये बताई। जांच में सामने आया कि इस पूरे रैकेट का संचालन मुंबई में बैठे एक मास्टरमाइंड के इशारों पर हो रहा था, जो विदेशों से एक्सपायर्ड सामान बेहद सस्ते दामों पर आयात कराता था।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य को बाउंड डाउन किया गया है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि यह कार्रवाई अभी जारी है और सप्लाई चेन (Supply Chain) से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।