वंदे मातरम् @150: सांस्कृतिक समारोह में बोले YEIDA के ACEO एस. के. भाटिया- “देश को एकजुट करने वाला गीत है वंदे मातरम्” | Galgotias University
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (22/12/2025): टेन न्यूज़ नेटवर्क के 20वें लॉन्च दिवस के अवसर पर रविवार को गलगोटयास यूनिवर्सिटी (Galgotias University) परिसर में ‘वंदे मातरम्@150’: सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला, जिसमें देशभक्ति, भारतीय संस्कृति और राष्ट्र निर्माण की भावना का प्रभावशाली संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए यमुना प्राधिकरण के एसीईओ शैलेंद्र भाटिया ने अपने संबोधन में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर इस शानदार आयोजन के लिए टेन न्यूज नेटवर्क की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने भारत के इतिहास के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि,“जो मुख्य मुद्दा है, वो है वंदे मातरम्, 1947 में भारत आज़ाद हुआ और अब हम सभी 2025 में हैं, लगभग 79 वर्ष हो गए हमें स्वतंत्र हुए और ये वंदे मातरम् की रचना 150 साल पहले हुई। अगर आप इतिहास पर नजर डालें तो 1757 में प्लासी का युद्ध हुआ और प्लासी के युद्ध में क्लाइव ने बंगाल के नवाब को हराकर सबसे पहले कर लेने की शक्ति प्राप्त की थी और धीरे-धीरे हम परतंत्र हो गए।”

स्वतंत्रता की इसी कहानी को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “वंदे मातरम् ने देश को एकजुट किया, कश्मीर से कन्याकुमारी तक को एकजुट करने वाला संगीत है वंदे मातरम् ” और आज 150 साल पूरे होने पर हम इसका सम्मान कर रहे हैं।
आगे उन्होंने बताया क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, ” यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर बन रहा है। इसकी शुरुआत बहुत जल्द होने जा रही है। इस समय लाइसेंसिंग की प्रक्रिया जारी है, कुछ ही दिनों में हमें प्राप्त होने वाला है।”
आगे उन्होंने कहा कि, “आप 10 साल बाद यहां का भूगोल समझ नहीं पाएंगे, कितना चेंज होता है। यह जो जेवर एयरपोर्ट है, यह एक बहुत ही बड़ी परियोजना है और इसके अंदर इतना डायनामिक्स है। मैं आपको कुछ उदाहरण दे दूं। इस जेवर एयरपोर्ट के पास जो एप्पल iPhone बनाती है, वो यहां पर आकर सेमीकंडक्टर की साइड यूनिट लगाने जा रही थी। हमारे इसी एयरपोर्ट के बगल में एक मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है, जहां अभी भारत में आत्मनिर्भरता नहीं है। मेडिकल डिवाइस में, इक्विपमेंट्स में आत्मनिर्भरता नहीं है। हम जर्मनी से मंगाते हैं, ये एक अत्याधुनिक इंडस्ट्रियल सेक्टर मेडिकल डिवाइस पार्क उस जेवर एयरपोर्ट के पांच मिनट की दूरी पर स्थापित हो रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने क्षेत्र में जारी तमाम विकास कार्यों का उल्लेख किया और कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर राजा इकबाल सिंह ने की। विशिष्ट अतिथियों में इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, आईआईएलएम दिल्ली (IILM, Delhi) के महानिदेशक डॉ. एच. चतुर्वेदी, गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ ध्रुव गलगोटिया, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ एस.के. भाटिया, गौतम बुद्ध नगर के सीएमएस डॉ. अजय राणा, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक ‘ज्योतिषरत्न’ गुरुजी गौतम ऋषि तथा बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि रोशन जायसवाल सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।