GRAP-4 से दिखा असर, अवैध इंडस्ट्री और PUCC पर सख्ती- प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री सिरसा का बड़ा एक्शन प्लान
टेन न्यूज नेटवर्क
Delhi News (22 दिसंबर, 2025): दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बीच पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की कार्रवाई और आगे की रणनीति को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि बीते चार दिनों से लागू GRAP-4 के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance – WD) के असर के कारण मौसम की स्थिति भी अभी प्रतिकूल बनी हुई है। मंत्री ने कहा कि कल के बाद मौसम में कुछ सुधार की उम्मीद है, जिससे AQI में भी सुधार आएगा।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि 16 तारीख से अब तक कुल 2 लाख 12 हजार 332 वाहनों की प्रदूषण जांच (PUCC – Pollution Under Control Certificate) की गई, जिसमें से लगभग 10 हजार वाहन तय मापदंडों पर खरे नहीं उतर पाए और उनकी PUCC अवैध पाई गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज से दिल्ली में एक एक्सटेंसिव ड्राइव (Extensive Drive) शुरू की गई है, जिसके तहत प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्रीज़ (Polluting Industries) को सील किया जाएगा। दिल्ली में मौजूद ऑथराइज्ड, रेग्युलराइज्ड और इलीगल इंडस्ट्री में से जो भी अवैध हैं, उन्हें तुरंत बंद करने के लिए नगर निगम (MCD) द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा कि GRAP-4 के तहत वर्क फ्रॉम होम (WFH) अनिवार्य किया गया है, लेकिन कुछ प्राइवेट कंपनियां इसका पालन नहीं कर रही हैं, जिसकी जानकारी सरकार को मिली है। इस पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है और रोजाना कई टन कचरा हटाया जा रहा है, ताकि राजधानी को कचरा मुक्त (Waste Free) बनाया जा सके। साथ ही दिल्ली की जलस्रोतों (Water Bodies) में प्रदूषण रोकने के लिए भी प्रभावी ड्राइव चलाई जा रही है।
ANPR कैमरों (Automatic Number Plate Recognition) को लेकर मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे एक और “घपला” करार दिया और कहा कि इन कैमरों में भी गड़बड़ी सामने आ रही है, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग की सख्ती के कारण ही लगभग 10 हजार वाहनों की PUCC अवैध पाई गई है और बाहर से आने वाले वाहनों को भी अपने प्रदूषण मानक पूरे करने होंगे। इन सभी उपायों का असर यह रहा है कि पिछले साल की तुलना में कई इलाकों में AQI करीब 50 प्वाइंट तक कम दर्ज किया गया है।
आज दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रदूषण को लेकर कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) करेंगी, जिसमें आगे की ठोस रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।