नोएडा स्टेडियम में देवभूमि की सांस्कृतिक छटा, 15वें उत्तराखंड महाकौथिग का भव्य शुभारम्भ

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (20 दिसम्बर, 2025): उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, पारंपरिक कला और हस्तशिल्प को समर्पित “उत्तराखंड महाकौथिग” के 15वें संस्करण का आज नोएडा स्टेडियम में रंगारंग आगाज हुआ। 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक चलने वाले सात दिवसीय इस भव्य मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीआईजी गौतमबुद्ध नगर अजय कुमार पांडेय ने रिबन काटकर किया। इसके पश्चात मंच पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसमें महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल और अध्यक्ष हरीश असवाल उपस्थित रहे।

उद्घाटन अवसर पर डीआईजी अजय कुमार पांडेय ने उत्तराखंड समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि 14 वर्षों से निरंतर पुष्पित-पल्लवित होता यह महाकौथिग आज अपने 15वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और यह मेला दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा उत्तराखंडी सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है। उन्होंने नारी शक्ति, पहाड़ की लोक संस्कृति और लोक गायन की सराहना करते हुए कविता के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड के प्रति अपने भाव प्रकट किए। साथ ही आयोजन समिति को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि सुरक्षा (Security) व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

 

इस अवसर पर महाकौथिग टीम द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और गंगाजल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने मंच से डीआईजी अजय कुमार पांडेय और पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अल्मोड़ा से आई छोलिया नृत्य टीम ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों (Traditional Instruments) के साथ शानदार प्रस्तुति दी, वहीं भगवत मनराल के नृत्य निर्देशन में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दर्शाता आकर्षक लोक नृत्य भी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहा।

उद्घाटन समारोह में एसीपी स्वतंत्र कुमार, एसएचओ सुबोध तोमर सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष महाकौथिग का मंच उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर (Jageshwar Dham Temple Theme) की थीम पर सजाया गया है, जो श्रद्धा और संस्कृति का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है। सुबह से ही पारंपरिक लोक संगीत और वाद्य यंत्रों के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया तथा लोक कलाकारों ने पहाड़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।

शाम के सत्र में साढ़े तीन बजे से रात साढ़े सात बजे तक पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण (जागर सम्राट) और लोक गायक नवीन पाठक द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों (Folk Music) की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस बार महाकौथिग में करीब 180 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें पहाड़ी व्यंजन, दाल-अनाज, पारंपरिक मिठाइयां, वस्त्र और हस्तशिल्प (Handicraft) उपलब्ध हैं, जबकि स्वाद के शौकीनों के लिए 30 से अधिक फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।