ITS कॉलेज ऑफ हेल्थ एंड वेलनेस साइंसेज़ में “रीसेंट एडवांसेज़ इन इलेक्ट्रोफिज़िकल एजेंट्स” पर कार्यशाला आयोजित

आईटीएस कॉलेज ऑफ हेल्थ एंड वेलनेस साइंसेज़ में “रीसेंट एडवांसेज़ इन इलेक्ट्रोफिज़िकल एजेंट्स” विषय पर आयोजित विशेष कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह कार्यशाला INCPT AIIMS-2025 के सहयोग से आयोजित की गई।

कार्यशाला का संचालन प्रतिष्ठित डॉ. नरसिमन स्वामीनाथन, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज़, यूनिवर्सिटी ऑफ निज़वा, सल्तनत ऑफ ओमान द्वारा किया गया।

बीपीटी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और डॉ. स्वामीनाथन की रोचक एवं प्रभावी शिक्षण शैली की सराहना की। उन्होंने प्रत्येक विषय के बाद इंटरैक्टिव क्विज़ के माध्यम से छात्रों की समझ को परखा और तुरंत फीडबैक देकर उन्हें उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया। हमारे संकाय सदस्यों ने भी उनकी नवोन्मेषी शिक्षण पद्धति की प्रशंसा की।

कार्यशाला के दौरान डॉ. नरसिमन ने Chattanooga कंपनी की एडवांस्ड कॉम्बिनेशन यूनिट तथा फंक्शनल इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन युक्त एडवांस्ड न्यूरो-रिहैबिलिटेशन मशीन का लाइव प्रदर्शन भी किया, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीकों की गहन जानकारी प्राप्त हुई।

यह सहयोग हमारे संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम अपने छात्रों को वैश्विक विशेषज्ञता और अत्याधुनिक ज्ञान प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।