जीएल बजाज में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 हार्डवेयर संस्करण का भव्य समापन, देशभर से जुटे नवाचार के सितारे

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (13/12/2025): ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GLBITM) में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2025 – हार्डवेयर एडिशन का पांच दिवसीय आयोजन 12 दिसंबर को भव्य फिनाले के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्थान को इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के 8वें संस्करण में देशभर के 18 चयनित हार्डवेयर नोडल सेंटर्स में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ, जहां चौबीसों घंटे नवाचार, तकनीकी प्रयोग और टीमवर्क का अद्भुत संगम देखने को मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टी. जी. सीथराम रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्रों को सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए तकनीक का उपयोग करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के iDEX-DIO के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. दयानंद की उपस्थिति ने और गरिमामय बनाया।

समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन पर आधारित वीडियो प्रस्तुति, नोडल सेंटर की विस्तृत रिपोर्ट, प्रतिभागियों और मेंटर्स के अनुभव साझा करने के सत्र तथा राष्ट्रीय स्तर के अतिथियों के मार्गदर्शक वक्तव्यों ने कार्यक्रम को विशेष बनाया। अंत में बहुप्रतीक्षित पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

जीएल बजाज में आयोजित इस हैकाथॉन में देश के नौ राज्यों से आई 26 टीमों ने भाग लिया। कुल 178 प्रतिभागियों में 97 पुरुष छात्र, 59 महिला छात्र और 22 मेंटर्स शामिल रहे। प्रतिभागियों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिए गए पांच समस्या विवरणों पर 72 घंटे से अधिक समय तक लगातार कार्य करते हुए दृष्टिबाधित, दिव्यांग, अंग-विक्षत और बह्र-बधिर समुदायों से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किए।

छात्रों ने स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) आधारित एक्सिलरी क्रच, रीयल-टाइम ऑर्थोटिक प्रेशर मापन उपकरण, कम लागत वाला ऊपरी अंग का प्रोस्थेटिक हाथ और साइन लैंग्वेज कैप्चर एवं इलेस्ट्रेशन सिस्टम जैसे विषयों पर प्रभावी हार्डवेयर मॉडल विकसित किए, जिन्हें निर्णायकों द्वारा सराहा गया।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के तहत पुरस्कार राशि का प्रायोजन जीएल बजाज द्वारा किया गया। प्रत्येक विजेता टीम को ₹1.5 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। विजेताओं में पुडुचेरी के श्री मनकुला विनायकगर इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ‘न्यूट्रॉन्स’ ने ऑर्थोटिक ऑप्टिमाइजेशन के लिए रीयल-टाइम प्रेशर मापन डिवाइस विकसित कर पुरस्कार जीता। कर्नाटक के मैसूर स्थित विद्या वर्धका कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम ‘ज़ैंथोस’ को IoT से युक्त स्मार्ट फोल्डेबल एल्यूमिनियम एक्सिलरी क्रच के लिए सम्मानित किया गया।

स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक श्रेणी में कर्नाटक के BGS इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम ‘ऑरा +999’ और तमिलनाडु के विवेकानंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वुमन की टीम ‘ब्लाइंड स्पॉट’ संयुक्त विजेता रहीं। वहीं तमिलनाडु के SNS कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम ‘ब्लैक’ को किफायती ऊपरी अंग प्रोस्थेटिक डिवाइस के लिए और छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम ‘हिंद के सितारा’ को साइन लैंग्वेज कैप्चर सिस्टम के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। तमिलनाडु के सोना कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम ‘इनोवर्सेस’ को विशेष प्रशंसा से नवाजा गया।

इस अवसर पर जीएल बजाज के चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जब युवाओं को सीमाओं से परे सोचने और समाज के लिए समाधान खोजने का अवसर मिलता है, तभी नवाचार सशक्त रूप लेता है। वहीं संस्थान के सीईओ श्री कार्तिकेय अग्रवाल ने छात्रों, मेंटर्स, फैकल्टी, स्वयंसेवकों और आयोजन टीम के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन एक ऐसा सशक्त मंच है, जो अकादमिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया की समस्याओं से जोड़ता है।

कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक एवं नोडल सेंटर इंचार्ज डॉ. प्रीति बजाज, नोडल सेंटर हेड्स श्री सुजीत कुमार और डॉ. सेलवा रानी सहित संस्थान नेतृत्व, सभी शैक्षणिक प्रमुख, फैकल्टी सदस्य, छात्र, मेंटर्स, मूल्यांकनकर्ता और प्रतिभागी उपस्थित रहे। जीएल बजाज में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का सफल आयोजन संस्थान की नवाचार, समावेशी तकनीक, व्यावहारिक शिक्षा और ‘विकसित भारत’ के संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।