वायु प्रदूषण चिंता का विषय, संसद में उठा मुद्दा; क्या बोले LoP राहुल गांधी?

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (12 December 2025): देश में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और कई बड़े शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में दर्ज किया जा रहा है। इसी मुद्दे को संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश बड़े शहर जहरीली हवा की चपेट में हैं और लाखों बच्चे फेफड़ों से संबंधी गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इसे राष्ट्रीय चिंता का विषय बताते हुए कहा कि इस पर राजनीति नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार और विपक्ष मिलकर प्रभावी समाधान निकाल सकते हैं।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हर सदस्य इस बात से सहमत है कि प्रदूषण ने लोगों के स्वास्थ्य को भारी नुकसान पहुंचाया है और इस मुद्दे पर दोषारोपण की बजाय संयुक्त कार्रवाई की जरूरत है। उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार शुरू से ही सभी अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सुझावों का स्वागत करती है और प्रदूषण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर कदम उठाने को इच्छुक है।

इधर, प्रदूषण की वास्तविक स्थिति दिल्ली में एक बार फिर गंभीर होती नजर आई। शुक्रवार सुबह राजधानी स्मॉग, हल्के कोहरे और धुंध की परत में लिपटी दिखी, जिसके कारण दृश्यता कम रही और लोगों को मास्क पहनकर सफर करना पड़ा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन एजेंसी CPCB के अनुसार दिल्ली का औसत AQI 326 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार तक स्थिति में सुधार की संभावना नहीं है। इस दौरान सांस, दमा और फेफड़ों के मरीजों की समस्या बढ़ सकती है। डॉक्टरों ने लोगों को विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा पीड़ितों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि आंखों में जलन, गले में सूखापन और सांस लेने में दिक्कत आम हो सकती है।

प्रदूषण की बढ़ती चुनौती एक बार फिर देश को यह याद दिलाती है कि स्वच्छ हवा सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए जरूरी जिम्मेदारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।