SIR अभियान: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की अहम बैठक
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (11/12/2025): गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam) की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Review Program) की प्रगति की समीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रमुख कार्यों गणना प्रपत्रों के वितरण एवं प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग तथा एएसडी मतदाताओं के विवरण पर बिंदुवार चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एएसडी सूची भी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र (Polling Station) पर बीएलओ एवं बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बीएलओ द्वारा बीएलए को मृतक, अनुपलब्ध/अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं की सूची प्रदान की जाएगी। बीएलए इन विवरणों का प्रत्यक्ष सत्यापन कर सही एवं अद्यतन जानकारी समयबद्ध रूप से उपलब्ध करने में भरपूर सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं तथ्यात्मक रूप से सुदृढ़ किया जा सके।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि अपने-अपने स्तर से जनपद के मतदाताओं (Voters) को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। ताकि अधिक से अधिक युवा मतदाता भी फॉर्म-6 भरकर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो सकें एवं फार्म 08 संकलित कर उन्हें समयबद्ध रूप BLO के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराये। ताकि बीएलओ द्वारा प्राप्त फॉर्म का सत्यापन कर नामावली में प्रविष्टि सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने-अपने BLA को सक्रिय रूप से पुनरीक्षण कार्य में लगाएँ और 12 दिसंबर को प्रत्येक बूथ पर बीएलए की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि एएसडी सूची बीएलओ द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई जा सके।

बैठक के दौरान राजनीतिक दलों (Political Parties) के प्रतिनिधियों ने डूब क्षेत्र हैबतपुर, बिसरख, कुलेसरा, चिपियाना आदि क्षेत्रों के संबंध में सुझाव भी प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी सुझावों का अनुश्रवण करते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित नहीं रहेगा तथा जिला प्रशासन इस दिशा में कटिबद्ध है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित तकनीकी एवं प्रक्रियागत बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सभी बूथ स्तरों पर प्रपत्रों के वितरण, प्राप्ति, डिजिटाइजेशन तथा मैपिंग कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुरूप संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एएसडी सूची का वास्तविक सत्यापन निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसके लिए बीएलए की सक्रिय भूमिका अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएलओ एवं बीएलए के मध्य समन्वय जितना मजबूत होगा, मतदाता सूची उतनी ही सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनेगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे पुनरीक्षण कार्य के हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करते हुए यह ध्यान रखें कि कोई भी पात्र मतदाता नामावली में शामिल होने से वंचित न रहे।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।