एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा ने 20वें दीक्षांत समारोह 2024 का किया आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, दिसंबर 03, 2024: एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा ने अपने कैंपस में 2024 में पास होने वाले बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को उनकी दीक्षा की प्राप्ति के लिए सम्मानित किया गया।

इस समारोह की शुरुआत एक अकैडमिक प्रोसेशन से हुई। इस प्रोसेशन में एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के महानिदेशक, प्रोफेसर (डॉ.) अजय राणा,एमिटी विश्वविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा सभी सहायक प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया।

एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशोक चौहान और चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने इस अवसर पर पास होने वाले बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान एमिटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) बलविंदर शुक्ला और एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के महनिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय राणा ने 217 छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की और छात्रों और उनके माता-पिता को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी।

विदित हो कि प्रोफेसर (डॉ.) अजय राणा ने अपने भाषण में एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा की नई पहल और कैंपस में इंडस्ट्री-एकेडेमिया के सहयोग से चल रहे कई प्रयासों के बारे में छात्रों और उनके माता पिता को अवगत कराया और पास होने वाले छात्रों को एमिटी एलुमनाई समुदाय जो कि 7 लाख एमिटियंस का समुदाय है उसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के मूल्यों के अनुसार बच्चों को अलग अलग श्रेणियों में कई पुरस्कार प्रदान किए गए। इस श्रेणी में मानवीय और पारंपरिक मूल्यों के लिए बलजीत शास्त्री पुरस्कार तथा हर फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर ट्रॉफीज दिया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि इस समारोह में रजिस्ट्रार, डीन, उप निदेशक, डोमेन प्रमुख उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनमोल तिवारी ने किया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।