गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने अमृतसर पहुंची दिल्ली सीएम, क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (08 December 2025): गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सोमवार को अमृतसर पहुंचीं। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेककर गुरु साहिब के प्रति आभार व्यक्त किया। CM ने कहा कि जिस स्थान (लाल किला) पर गुरु तेग बहादुर जी ने अपने प्राण न्यौछावर किए, वहीं दिल्ली सरकार द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया गया और लाखों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। हाल ही में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के कारण सुरक्षा को लेकर चिंताएँ थीं, जिसे लेकर वे मन ही मन डर में थीं, लेकिन कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा, इसलिए वह यहां विशेष रूप से धन्यवाद करने आई हैं।

मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा भी अमृतसर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देशभर में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कार्यक्रम हो रहे हैं और दिल्ली में भी विशाल आयोजन के बाद पूरी कैबिनेट आशीर्वाद लेने अमृतसर आई है। वर्मा ने बताया कि यहां आने से पहले वे स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक चुके हैं, फिर दुर्गा माता मंदिर गए और अब भगवान वाल्मीकि मंदिर में भी दर्शन किए हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए है ताकि सरकार को आगे भी दिल्ली की जनता की सेवा के लिए शक्ति और मार्गदर्शन मिलता रहे।

अमृतसर में मौजूद मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जताई, लेकिन साथ ही एक गंभीर मुद्दे की तरफ ध्यान भी खींचा। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि भगवान वाल्मीकि मंदिर को फंड जारी नहीं हो रहा और सफाई एवं मंदिर व्यवस्था संभालने वाले वाल्मीकि भाइयों को तनख्वाह तक नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है और उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द इसे संज्ञान में लेगी, क्योंकि यह समाज के महत्वपूर्ण वर्ग से जुड़ा सवाल है।

सिरसा ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने में पंजाब की संस्थाओं और लोगों ने जो सहयोग दिया, वह सराहनीय है। सिरसा ने कहा कि इतने बड़े आयोजन को सुंदर और बेहतरीन तरीके से संपन्न कराने के लिए वे पंजाब के लोगों के प्रति दिल से आभार प्रकट करते हैं।

अमृतसर में दिल्ली सरकार के शीर्ष नेतृत्व की यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक और धन्यवाद यात्रा साबित हुई, बल्कि इससे दिल्ली और पंजाब के बीच धार्मिक तथा सामाजिक सहयोग के नए आयाम भी जुड़े। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित कार्यक्रमों ने दोनों राज्यों के बीच एक आध्यात्मिक सेतु का काम किया, जो भविष्य में सामुदायिक सद्भाव और साझे प्रयासों को और मजबूत करेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।