New Delhi News (06 दिसंबर, 2025): आम आदमी पार्टी के MCD सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी में पेश किए गए बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए इसे जनता के साथ “कोरा धोखा” करार दिया। उन्होंने कहा कि चार इंजन की सरकार होने के बावजूद दिल्ली के लिए कोई ठोस काम नहीं हो पा रहा है और हाल ही में पेश किया गया बजट पूरी तरह से हवा-हवाई और आई-वॉश (Eyewash) है। उन्होंने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक दिल्ली के सिविक सेंटर (Civic Centre) में हुई, जिसमें 16,530 करोड़ रुपये का बजट रखा गया, जबकि लगभग उतनी ही बड़ी देनदारी पहले से एमसीडी (MCD) पर मौजूद है, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि वास्तविक विकास के लिए पैसा आएगा कहां से।
प्रवीण कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के समय 17,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने न केवल बजट घटाया बल्कि दिल्ली की वास्तविक जरूरतों की अनदेखी भी की। उन्होंने प्रदूषण (Pollution) की भयावह स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अदालतें तक इस पर संज्ञान ले रही हैं, लेकिन फिर भी बजट में इसके लिए कोई अलग से प्रावधान नहीं किया गया, जो सरकार की गंभीरता पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि काउंसिलरों (Councillors) को विकास कार्यों के लिए दिए जाने वाले फंड पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं, जबकि पहले प्रत्येक पार्षद को 2 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था, जिसके अनुसार बजट में कम से कम 500 करोड़ रुपये का प्रावधान होना चाहिए था।
उन्होंने आगे कहा कि डीबीसी (DBC) कर्मचारियों को एमटीएस (MTS) का दर्जा देने का वादा भी महज छलावा साबित हुआ है। जिन कर्मचारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया, लाठियां खाईं और गिरफ्तारी झेली, उनके लिए लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने इस दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही उन्होंने एमसीडी अस्पतालों (Hospitals) में दवाइयों की कमी, स्कूलों (Schools) की जर्जर हालत, छतें गिरने की घटनाएं और शिक्षकों की कमी जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रवीण राजपूत भी इस प्रेस वार्ता में मौजूद रहे, जिन्होंने बैठक के दौरान हुई चर्चाओं को विस्तार से साझा करने की बात कही।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।