“संकट के समय यात्रियों से लूट बर्दाश्त नहीं”, बीजेपी सांसद ने क्या मांग कर दी

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (06 दिसंबर, 2025): इंडिगो के परिचालन संकट के बीच बढ़ते हवाई किरायों और होटल दरों पर कड़ा रुख अपनाते हुए दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने एयरलाइंस और होटलों द्वारा की जा रही कथित मुनाफाखोरी को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री को पत्र लिखकर “मैक्सिमम एक्सेप्टेबल फेयर (Maximum Acceptable Fare MAF)” की एमआरपी-शैली की वैधानिक व्यवस्था लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब साबुन और दवाइयों जैसी आवश्यक वस्तुओं पर एमआरपी लागू है, तो आम जरूरत की सेवाओं हवाई यात्रा (Air Travel) और आपातकालीन होटल ठहराव (Emergency Hotel Stay)—को अनियंत्रित क्यों छोड़ा गया है।

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह स्थिति सामान्य “डायनमिक प्राइसिंग (Dynamic Pricing)” नहीं, बल्कि मानवीय असुरक्षा पर आधारित “प्रिडेटरी प्राइसिंग (Predatory Pricing)” है। कई शहरों के टिकट, जो सामान्य रूप से ₹5,000 से ₹8,000 के बीच होते हैं, संकट के दौरान ₹70,000 से ₹80,000 तक पहुंच गए, जो एल्गोरिदम आधारित (Algorithm-Based) अवसरवादिता का उदाहरण है। दिल्ली एयरोसिटी क्षेत्र में होटलों द्वारा ₹75,000 प्रति रात तक वसूली को उन्होंने आपदा के समय उपभोक्ताओं का शोषण बताया और कहा कि संकट के समय यात्रियों को सहयोग मिलना चाहिए, न कि सज़ा।

गृह मंत्री के हस्तक्षेप की सराहना करते हुए सांसद ने केंद्र सरकार से आपात स्थितियों में वैधानिक ‘मैक्सिमम एक्सेप्टेबल फेयर (MAF)’ लागू करने, रूट-वार आधार मूल्य निर्धारण (Route-wise Base Pricing), सीमित सर्ज कैप (Surge Cap), अनिवार्य किराया पारदर्शिता (Fare Transparency) और मुनाफाखोरी पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई (Strict Penalty) की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि संकट को “लूट का अवसर” बनने नहीं दिया जा सकता और यात्रियों को एल्गोरिदम, एकाधिकार और अवसरवादी कीमतों (Opportunistic Pricing) की दया पर छोड़ा जाना अब अस्वीकार्य है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।