आमजन की सुरक्षा प्राथमिकता: शीतलहर और कोहरे पर जिला स्तर की आपात समीक्षा बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (05/12/2025): गौतमबुद्ध नगर में शीतलहर और घने कोहरे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर ली है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कार्यालय में उपजिलाधिकारी चारूल यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शीतकाल के दौरान जनसुरक्षा, राहत और आपातकालीन सेवाओं की निर्बाध व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की।

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी विभाग आगामी तीन दिनों के भीतर अपनी विस्तृत कार्ययोजना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपें, ताकि जरूरी कदम समयबद्ध तरीके से लागू किए जा सकें। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रमुख सड़कों, चौराहों तथा कॉलोनियों में गड्ढों की मरम्मत, सड़क चिह्नांकन, डिवाइडर पेंटिंग और रिफ्लेक्टर लगाने जैसे कार्य तत्काल प्रभाव से पूरे किए जाएं। कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने की आशंका को देखते हुए निर्माणाधीन स्थानों पर सुरक्षा संकेतक बढ़ाने को भी अनिवार्य किया गया।

यातायात विभाग को वाहनों पर नारंगी चेतावनी स्टिकर लगाने, सुरक्षित दूरी, गति नियंत्रण और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर जनजागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश मिले। साथ ही शीतलहर के दौरान किसी भी व्यक्ति को खुले में, विशेषकर सड़कों पर, रात बिताने से रोकने की जिम्मेदारी भी पुलिस व ट्रैफिक अधिकारियों को सौंपी गई।

नगर निगमों और अन्य संबंधित निकायों को शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा गरीब एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरण की प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया गया। सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, बिस्तर, बिजली, पेयजल, शौचालय और कंबलों की चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रत्येक रैन बसेरे पर नोडल अधिकारी की तैनाती अनिवार्य की गई है, जो अपनी रिपोर्ट नियमित रूप से जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय और आपदा प्रहरी ऐप पर दर्ज करेंगे।

अग्निशमन विभाग को सभी उपकेंद्रों को संसाधन सहित 24×7 सक्रिय रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आग से बचाव जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया। पशुचिकित्सा विभाग को गौशालाओं में अलाव, दवाइयों और टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा मवेशियों में सर्दीजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग से जिला अस्पताल और ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त बेड सुरक्षित रखने, दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाने, डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और एम्बुलेंस सेवाओं को फुल क्षमता में रखने को कहा गया है।

श्रम विभाग को लेबर चौराहों का निरीक्षण कर श्रमिकों के लिए अस्थायी सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं कोटेदारों को अपने क्षेत्रों में गरीब और असहाय व्यक्तियों की सूची तैयार कर तहसील प्रशासन की मदद से कंबल वितरण सुनिश्चित करना होगा। सभी विभागों से राहत पोर्टल पर दैनिक रूप से कंबल वितरण, रैन बसेरों में ठहरने वालों की संख्या और अलाव स्थलों के अपडेट अपलोड करने को भी कहा गया है। बैठक का संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्री राम बहादुर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।