बड़ी खबर: दिल्ली के दो कॉलेजों को बम की धमकी, पुलिस व बम स्क्वॉड की तैनाती

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (03 December 2025): दिल्ली में बुधवार सुबह एक बार फिर शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी ने हड़कंप मचा दिया। रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए बम धमाके की चेतावनी मिलने के बाद दोनों कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कैंपस को खाली करवाया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। कॉलेज के हर हिस्से की चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब राजधानी के कॉलेजों और स्कूलों को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा है, पिछले महीनों में भी कई बार इसी तरह के ईमेल भेजकर अफरा-तफरी मचाई जा चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि धमकी के पीछे कौन है तथा ईमेल कहां से भेजा गया।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।