Greater Noida News (03/12/2025): ग्रेटर नोएडा में रोज़ाना लगने वाले ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) को कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के सबसे व्यस्त और जामग्रस्त चौराहों में शामिल एलजी गोलचक्कर (LG Gol Chakkar) से सेक्टर बीटा-1 के रामपुर की ओर जाने वाले लगभग 1.7 किलोमीटर लंबे मार्ग को चार लेन से बढ़ाकर छह लेन किया जाएगा। इस परियोजना के शुरू होने के बाद आसपास के कई सेक्टरों में आवागमन काफी सुगम हो जाने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राधिकरण की परियोजना टीम ने सड़क विस्तार के लिए जमीन और यातायात संबंधी सर्वे पूरा कर लिया है। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही सीईओ रवि कुमार एनजी (CEO Ravi Kumar NG) के समक्ष पेश किया जाएगा। रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और संभावना है कि नए साल के शुरुआती महीनों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
वर्तमान में यह मार्ग एलजी गोलचक्कर से डीपीएस, सेक्टर गामा-2, रामपुर, बीटा-1 और बीटा-2 की दिशा में जाता है और सिर्फ चार लेन का है। ऑफिस आवागमन और स्कूल छुट्टी के समय यहां वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में आवाजाही प्रभावित होती है। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सड़क के दोनों ओर एक-एक अतिरिक्त लेन जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, इस सड़क विस्तार पर लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत आएगी। छह लेन बनने के बाद सेक्टर गामा-2, डेल्टा-1, डेल्टा-2, डेल्टा-3, जीटा, ईटा सहित आसपास के रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों को जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही प्राधिकरण कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर भी ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।