“प्रधानमंत्री मोदी का जेवर आगमन ऐतिहासिक क्षण”, विधायक धीरेंद्र सिंह ने LIVE संबोधन में क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

GREATER NOIDA News (02/12/2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के बहु-प्रतीक्षित शुभारंभ को लेकर जेवर क्षेत्र में उत्साह अपने चरम पर है। इसी बीच मंगलवार शाम 7 बजे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से LIVE आकर एयरपोर्ट उद्घाटन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत इन शब्दों के साथ की कि आज का दिन जेवर विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अब वह समय आ रहा है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर की धरती पर दोबारा कदम रखेंगे और इस मेगा प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा, 2021 के बाद अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जेवर आ रहे हैं। यह मेरे क्षेत्र और यहां के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा कि जेवर विधानसभा में इस स्तर का आयोजन हुआ हो। एयरपोर्ट जैसा विशाल प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश की तकदीर बदलने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री न केवल इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे, बल्कि इसका लोकार्पण स्वयं करना क्षेत्र के लिए एक नायाब सौभाग्य है।

अपने LIVE संदेश में विधायक ने विशेष रूप से उन किसानों का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपनी जमीन देकर इस परियोजना के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने कहा, जेवर के किसानों ने प्रदेश और देश के विकास के लिए जो बलिदान दिया है, उस पर किताबें लिखी जानी चाहिए। आज जो एयरपोर्ट तैयार हो रहा है, उसकी नींव किसानों की दूरदृष्टि और त्याग पर टिकी है। आने वाली पीढ़ियाँ इस योगदान को याद रखेंगी।

विधायक धीरेंद्र सिंह के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में मल्टीनेशनल कंपनियाँ, उद्योग और निवेशक आ रहे हैं, जिससे रोजगार के असीम अवसर खुलने वाले हैं। उन्होंने कहा, जब मैंने बचपन में अपने गांव के ऊपर उड़ते हुए विमान देखे थे, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मेरे विधानसभा क्षेत्र से विमान उड़ान भरेंगे और लैंड करेंगे। यह सपना आज साकार हो रहा है।

विधायक ने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि वे तेजी से आ रहे रोजगार अवसरों का लाभ उठाने के लिए स्वयं को कौशलयुक्त (स्किल्ड) बनाएं। क्षेत्र में फैक्ट्रियाँ लग रही हैं, कंपनियाँ आ रही हैं। आप सभी युवा अपनी योग्यता बढ़ाएं ताकि ये नौकरियाँ आप तक पहुंच सकें। विकास की यह गति आपको रोजगार, सम्मान और एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगी।

धीरेंद्र सिंह ने याद दिलाया कि 2021 में प्रधानमंत्री के आगमन पर 3 से 4 लाख की भीड़ ने जेवर में जिन उत्सवमय माहौल के साथ उनका स्वागत किया था, वह दृश्य अविस्मरणीय था। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि इस बार भी उतनी ही उत्साहपूर्ण और ऐतिहासिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का आगमन किसी उत्सव से कम नहीं है। जैसे ही मुझे कार्यक्रम की अंतिम तारीख और पूरा शेड्यूल प्राप्त होगा, मैं दोबारा LIVE आकर आप सभी को विस्तार से बताऊंगा कि हम इस कार्यक्रम को कैसे और भव्य बना सकते हैं।

LIVE के अंत में विधायक ने कहा, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के साथ जेवर उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन बनने जा रहा है। यह परियोजना हमारे बच्चों, युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को नए आयाम देगी। यह हम सभी के जीवन का ऐतिहासिक क्षण है, और हम भाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने सभी नागरिकों, किसानों, युवाओं और स्थानीय संगठनों को अग्रिम बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। यह लाइव सत्र एयरपोर्ट उद्घाटन से जुड़ी तैयारियों, प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम और आने वाले दिनों की रणनीति पर विस्तृत जानकारी देकर क्षेत्रवासियों का उत्साह और भी बढ़ा गया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।