गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक रूट बदले: गौर चौक–बिसरख मार्ग पर सीवर लाइन शिफ्टिंग कार्य 4 दिसंबर से शुरू
टेन न्यूज़ नेटवर्क
GREATER NOIDA News (02/12/2025): गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने बुधवार के लिए एक महत्वपूर्ण परामर्श जारी करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा गौर चौक से बिसरख स्थित हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली 60 मीटर चौड़ी सड़क पर सीवर लाइन के स्थानांतरण का कार्य 4 दिसंबर 2025 से आरंभ किया जाएगा। इस निर्माण कार्य के दौरान सड़क का एक हिस्सा व्यस्त रहेगा, जिसके कारण यातायात की दिशा और मार्गों में अस्थायी परिवर्तन लागू किए जाएंगे।
यातायात मार्गों में किए गए प्रमुख बदलाव
1. चार मूर्ति से डी-मार्ट जाने वाले वाहन—
इस दिशा में आने वाले वाहन अब सीधे मुख्य सड़क से न जाकर शौचालय के पीछे बने वैकल्पिक मार्ग से होकर एनएक्स-वन रोड के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे।
2. डी-मार्ट व बिसरख से चार मूर्ति की ओर आने वाला ट्रैफिक—
इस मार्ग का यातायात बीच की ग्रीन बेल्ट को पार करते हुए चार मूर्ति चौराहे की ओर मोड़ा जाएगा, ताकि दोनों दिशाओं में वाहन प्रवाह सुचारू बना रहे।
यातायात पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान मार्ग संकरा हो सकता है, जिससे पीक आवर्स में भीड़भाड़ की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को सुझाव दिया गया है कि, आवश्यक न हो तो इस मार्ग से आवागमन से परहेज़ करें। वैकल्पिक रास्तों का अधिक से अधिक उपयोग करें। संकेतकों और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। सड़क पर कार्यरत कर्मचारियों और मशीनरी के कारण गतिशीलता धीमी रह सकती है, इसलिए सावधानी से वाहन चलाएँ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, सीवर लाइन के स्थानांतरण का यह कार्य क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्राधिकरण का दावा है कि कार्य को न्यूनतम समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को लंबे समय तक ट्रैफिक असुविधा का सामना न करना पड़े। कार्य की अवधि के दौरान कुछ मार्गों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, स्कूल बसों और आम नागरिकों को अपने रूट्स और यात्रा समय में आवश्यक समायोजन करने की सलाह दी गई है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।