IBA की टीम ने GST अधिकारियों से की मुलाकात, उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 जनवरी 2025): शुक्रवार 10 जनवरी को इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) की टीम ने अध्यक्ष अमित उपाध्याय की अध्यक्षता में GST अपर आयुक्त गौतमबुद्ध नगर चाँदनी सिंह और संयुक्त आयुक्त गौतमबुद्ध नगर योगेश आनन्द से औपचारिक मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंटकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

GST अधिकारियों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आने वाले समय में GST संबंधित कैम्प लगाकर विभिन्न समस्याओं जैसे रिफंड आदि और GST कानून में बदलाव की जानकारियां साझा की जायेगी। किसी भी उद्यमी को GST रिफंड से संबंधित, GST पंजीकरण या GST बिभाग से सम्बंधितअन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सीधे GST आफिस आकर अपर आयुक्त से भी मिल सकते हैं, इस तरह की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन अपर आयुक्त ने दिया है।

इस मौके पर IBA संस्था से अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, उपाध्यक्ष खुशबू सिंह आदि मौजूद रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।