आरवी नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल की इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड स्कूल ने जीता कबड्डी खिताब
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (01/12/2025): दादरी स्थित आरवी नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को आयोजित पहली इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कबड्डी मुकाबले आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस प्रतियोगिता में जेवर के ऑक्सफोर्ड स्कूल पीपलका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया और फाइनल में भी अपने आक्रामक अंदाज को बनाए रखा।
फाइनल मुकाबले में ऑक्सफोर्ड स्कूल का सामना शैफाली स्कूल से हुआ। शुरुआत से ही ऑक्सफोर्ड के खिलाड़ी खेल पर हावी नजर आए। पहले ही मिनट से टीम ने बेहतरीन तालमेल, फुर्ती और रणनीति के दम पर बढ़त बना ली। शैफाली स्कूल ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन ऑक्सफोर्ड की मजबूत पकड़ और तेज-तर्रार रेड-डिफेंस रणनीति के सामने टिक नहीं सके। परिणामस्वरूप टीम ने 26-13 के अंतर से निर्णायक जीत दर्ज कर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।
टीम के कोच सुभाष नागर ने खिलाड़ियों के अनुशासन, कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, पूरे टूर्नामेंट में टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला लगभग एकतरफा रहा और खिलाड़ियों ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी। कोच के अनुसार टीम वर्क और फिटनेस ने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में कई स्कूलों की टीमों ने भाग लिया और अपने-अपने स्तर पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देना है।
चैंपियनशिप जीतने के बाद ऑक्सफोर्ड स्कूल के खिलाड़ियों में उत्साह साफ झलक रहा था। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि, ऐसे प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल के प्रति रुचि जगाने के साथ उनके आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत करती हैं। हम भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करेंगे।
यह प्रतियोगिता सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य छात्रों के समग्र खेल कौशल को प्रोत्साहित करना है। दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त उत्साह दिखाया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। अंत में हुई पुरस्कार वितरण समारोह के साथ यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें ऑक्सफोर्ड स्कूल पीपलका की टीम ने अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीत लिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।