Delhi Election 2025: महिलाओं को प्रति माह राशि देने की योजना केवल चुनावी जुमला- संजीव मेहरा, खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर टेन न्यूज नेटवर्क की टीम समाज में प्रभावशाली और जागरूक व्यक्तियों से बातचीत कर रही है और प्रबुद्ध लोगों के राजनीतिक विचार को जानने का प्रयास कर रही है। टेन न्यूज नेटवर्क विशेष साक्षात्कार (Ten News Special Interview) के माध्यम से ऐसे महानुभावों से बात कर रही है जो जनता की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण रखते हैं। इसी सिलसिले में आज विशेष बातचीत के लिए संजीव मेहरा जाने-माने समाजसेवी एवं उद्यमी मौजूद रहे। उन्होंने न केवल समाज की वर्तमान समस्याओं पर बेबाकी से अपनी राय रखी, बल्कि दिल्ली के विकास और राजनीति में सुधार के लिए अहम सुझाव भी दिए। विकास में आ रही चुनौतियों और केंद्र व राज्य सरकारों के बीच समन्वय की कमी पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने दिल्ली के लिए सशक्त केंद्रीय प्रशासन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जनता को बार-बार चुनावों के माध्यम से असमंजस में डालने के बजाय, दिल्ली को सीधे केंद्र सरकार के अधीन कर देना चाहिए। खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख संजीव मेहरा ने आगामी विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल पर खुलकर अपनी राय रखी।
संजीव मेहरा ने कहा कि खान मार्केट नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां से अरविंद केजरीवाल मौजूदा विधायक हैं। उनके अनुसार, “केजरीवाल सरकार ने व्यापारियों के लिए कोई खास सुविधा नहीं दी। मुख्यमंत्री होने के नाते उनका ध्यान अन्य मुद्दों में ज्यादा व्यस्त रहा।”
उन्होंने केजरीवाल के कार्यकाल की तुलना शीला दीक्षित सरकार से करते हुए कहा, “मैं 2000 से ट्रेडर्स एसोसिएशन का प्रेसिडेंट हूं और भागीदारी योजना से जुड़ा हूं। उस समय शीला दीक्षित जी व्यापारियों और नागरिकों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनती थीं और समाधान निकालती थीं। लेकिन केजरीवाल सरकार ने ऐसा कोई संवाद स्थापित नहीं किया।”
संजीव मेहरा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने खुद को प्रताड़ित बताया और बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल कहते हैं कि उन्हें प्रताड़ित किया गया, लेकिन यह मामला कोर्ट में है। कोर्ट ही तय करेगा कि सच क्या है। आम आदमी को इन आरोप-प्रत्यारोप से कोई मतलब नहीं है।”
उन्होंने यह भी कहा, “मेरी समस्याएं सुनने और समाधान करने के लिए कोई नहीं आया। अगर मेरी परेशानी का हल नहीं होगा, तो स्पष्ट है कि मैं इसे अच्छा कार्यकाल नहीं कह सकता। नई दिल्ली क्षेत्र में केजरीवाल का कोई खास प्रभाव नहीं रहा है।”
आगामी चुनावी समीकरण पर विचार
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर संजीव मेहरा ने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ती हैं, तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा। उन्होंने कहा, “अगर आप पार्लियामेंट के रुझानों को देखें, तो बीजेपी सीट निकालती हुई नजर आ रही है। वोट बटेंगे, और इसका सीधा असर चुनाव परिणाम पर पड़ेगा।”
उन्होंने कहा, “बीजेपी इस बार बहुत मेहनत कर रही है। RSS भी पूरी ताकत झोंक रही है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में से कौन जीत हासिल करेगा।”
फ्री योजनाओं को लेकर संदेह
केजरीवाल सरकार की फ्री योजनाओं पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “महिलाओं के खातों में ₹1500 और प्राचार्यों को ₹18,000 प्रति माह देने जैसी घोषणाएं केवल चुनावी जुमला लगती हैं। यह देखना होगा कि क्या वास्तव में इनसे कोई फायदा होता है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आपकी राय?
संजीव मेहरा की राय के अनुसार, बीजेपी इस बार मजबूत स्थिति में है, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम बेहद दिलचस्प हो सकता है।
क्या केजरीवाल की फ्री योजनाएं वोटरों को लुभाने में कामयाब होंगी, या बीजेपी अपनी मेहनत के दम पर जीत दर्ज करेगी? कांग्रेस की वापसी की संभावनाओं पर आपका क्या कहना है? अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।