प्रवेश वर्मा पर फर्जीवाड़े और आचार संहिता उल्लंघन के गंभीर आरोप!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (10 जनवरी 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि प्रवेश वर्मा चादर, चश्मे और पैसे बांटकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘गुरुवार को ही हमने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि भाजपा नेता खुलेआम पैसे और चश्मे बांट रहे हैं। अब उन्होंने चादरें बांटना शुरू कर दिया है। क्या चुनाव आयोग भाजपा के सामने बेबस है या कुछ कार्रवाई करेगा?’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा चुनाव आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह हेल्थ कैंप के नाम पर चश्मे बांट रहे हैं, नोट और कपड़े देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के पास न कोई विजन है और न कोई नैरेटिव। वे केवल ‘‘वोट के बदले नोट’’ के जरिए वोट जुटाने में लगे हैं।’’

आतिशी ने यह भी दावा किया कि नई दिल्ली विधानसभा में बड़े स्तर पर वोटिंग फर्जीवाड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘15 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच लगभग 13 हजार नए वोटरों के नाम जोड़े गए हैं और 5,500 वोट काटे गए हैं। यह असंभव है कि इतने कम समय में इतने बड़े बदलाव हों। यह साफ तौर पर एक फर्जीवाड़ा है।’’

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह भाजपा के इन कथित कृत्यों पर सख्त कार्रवाई करे और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे। पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के सामने बेबस नजर आ रहा है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।