ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच: Indoor Stadium का शिलान्यास
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (30/11/2025): दनकौर क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अपनी सांसद निधि से 2 करोड़ रुपये की लागत से किसान इंटर कॉलेज, दनकौर में आधुनिक इनडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों और युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध होने जा रही हैं, जो उन्हें बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देंगी।
किसान इंटर कॉलेज के चेयरमैन सुबोध प्रधान ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में कहा कि यह क्षेत्र अभी भी पिछड़ा माना जाता है, लेकिन केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने ग्रामीण युवाओं की क्षमताओं को पहचानते हुए 2 करोड़ रुपये की निधि देकर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम करीब 1600 मीटर क्षेत्र में एशियाड और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा। इससे अब ग्रामीण खिलाड़ियों को दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में प्रशिक्षण के लिए जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, क्योंकि अब उनके ही क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
सुबोध प्रधान ने मंत्री जयंत चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी बागपत और मेरठ में ऐसे स्टेडियमों का निर्माण कराया है और उनका लक्ष्य हर बच्चे को बेहतर अवसर से जोड़ना है। दनकौर में बनने वाला यह स्टेडियम भी ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए नए सपनों और अवसरों का द्वार खोलेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुख्य रूप से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान, लोक दल गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी, अजीत दौला, किसान इंटर कॉलेज दनकौर के चेयरमैन सुबोध प्रधान, बबलू प्रधान एवं पूर्व सांसद मलूक नागर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और युवा खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
इनडोर स्टेडियम बनने के बाद दनकौर क्षेत्र न सिर्फ खेल सुविधाओं में अग्रसर होगा, बल्कि ग्रामीण बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का सशक्त मंच भी प्रदान करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।