खेत में युवक की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 जनवरी 2025): ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में एक खेत से खून से लथपथ युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अंकित पुत्र कैलाश निवासी गांव छोलस के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

बुधवार रात जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव के मढैया इलाके में एक युवक खून से सनी हालत में पड़ा मिला। पुलिस को इस बारे में पीआरवी के जरिए सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि अंकित की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस का दावा है कि यह हादसा हो सकता है।

पुलिस का कहना है कि मृतक शराब का आदी था। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि नशे की हालत में गिरने से उसे चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

अंकित के परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शन की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह तय करेगी कि यह हादसा था या हत्या।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।