दिल्ली एनसीआर और ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2025: लग्जरी और खूबसूरत गाड़ियों का मेला, एंट्री फ्री
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10 जनवरी 2025): दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में जल्द ही ऑटोमोबाइल के शौकीनों के लिए बड़ा आयोजन होने जा रहा है। दुनिया की सबसे शानदार और लग्जरी कारों को एक ही जगह पर देखने का मौका मिलेगा। ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जाएगा। यह मेगा इवेंट एनसीआर के तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होगा।
प्रवेश रहेगा पूरी तरह नि:शुल्क
इस बार के ऑटो एक्सपो और भारत मोबिलिटी 2025 आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इसमें दर्शकों को पूरी तरह से फ्री एंट्री मिलेगी। इच्छुक दर्शकों को केवल भारत मोबिलिटी 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, उन्हें आयोजन में प्रवेश के लिए पास जारी किया जाएगा।
आम जनता के लिए कब खुलेगा एक्सपो?
ऑटो एक्सपो 2025 का उद्घाटन 17 जनवरी को होगा, लेकिन आम जनता के लिए यह 19 जनवरी से खुलेगा। लोग 19 जनवरी से 22 जनवरी तक, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच, इस आयोजन का आनंद ले सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो का आयोजन
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में ऑटो एक्सपो 2025 का मुख्य आयोजन होगा। यह आयोजन 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा, जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस इंटरनेशनल इवेंट में सैकड़ों कंपनियां अपनी नवीनतम गाड़ियां और तकनीकें प्रदर्शित करेंगी।
दिल्ली के दो स्थानों पर भी लगेगा आयोजन
ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के दो प्रमुख स्थानों पर भी ऑटो एक्सपो और भारत मोबिलिटी 2025 का आयोजन होगा।
भारत मंडपम: प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक यह आयोजन चलेगा।
द्वारका का यशोभूमि: द्वारका के यशोभूमि केंद्र पर यह इंटरनेशनल इवेंट 18 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होगा।
कार और टेक्नोलॉजी के शौकीनों के लिए सुनहरा मौका
ऑटो एक्सपो 2025 एक ऐसा मंच है, जहां दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई कारों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। इस आयोजन के जरिए दर्शकों को वाहनों की अगली पीढ़ी की झलक मिलेगी। यह इवेंट खासतौर पर उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो नई तकनीकों और लग्जरी गाड़ियों के दीवाने हैं।
तो अगर आप भी ऑटोमोबाइल की दुनिया को करीब से देखना चाहते हैं, तो भारत मोबिलिटी 2025 की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना न भूलें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।