गौतमबुद्ध नगर में SIR अभियान जारी: BLO की सक्रिय भूमिका लेकिन मतदाताओं को जागरूक होने की जरूरत

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (25/11/2025): चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) का कार्य जारी है। जिसके तहत जिले में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का अभियान जारी है। इस राष्ट्रीय पहल का उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक सभी पात्र नागरिकों के नाम नई मतदाता सूची में जोड़ना, मृत या अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना तथा दस्तावेज़ों में आवश्यक संशोधन करना है, ताकि आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची पूरी तरह सटीक, पारदर्शी और विश्वसनीय हो।

इस प्रक्रिया को सफल बनाने में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की भूमिका अहम मानी जाती है। BLO घर-घर जाकर पात्र नागरिकों का सत्यापन करते हैं, फॉर्म उपलब्ध कराते हैं, दस्तावेज़ों की जांच करते हैं और निर्वाचन आयोग के मोबाइल ऐप पर डेटा अपलोड करते है साथ ही अपने सुपरवाइजर, ASSISTANT ERO के माध्यम
से ERO को रिपोर्ट भी भेजते हैं।

इसी कड़ी में टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने गौतमबुद्ध नगर में जारी SIR अभियान का जायजा लेने मंगलवार को St. Joseph’s School, Alpha-1, गौतमबुद्ध नगर मतदान केंद्र का दौरा किया और वहां मौजूद बीएलओ और मतदाताओं से बातचीत की। यहां कुल 8 बूथ स्थापित हैं जिनमें 6,454 पंजीकृत मतदाता मौजूद हैं। केंद्र के सुपरवाइज़र जितेंद्र भाटी ने बताया कि SIR प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से लागू किया जा रहा है।

टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में मतदान केंद्र के सुपरवाइज़र जितेंद्र भाटी ने कहा, बीएलओ घर घर जाकर फॉर्म दे रहे है , लगातार संपर्क के बावजूद फॉर्म वापस कम आ पा रहे हैं क्योंकि काफी लोग किसी दूसरे जगह पर शिफ्ट हो गए हैं माइग्रेट कर चुके हैं। BLO’s को लगातार कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में बेहतर रिस्पॉन्स मिला है जबकि शहरी क्षेत्र में कई लोग दरवाज़ा तक नहीं खोल रहे हैं। लोगों के घरों की घंटी काम नहीं करती और ना ही लोग सहयोग करते नजर आ रहे हैं।

अन्य बीएलओ का कहना है कि, सोसाइटी में रहने वाले लोग औऱ सोसाइटी मैनेजमेंट सहयोग कर रहे हैं, लेकिन सेक्टरों में प्रतिक्रिया कमजोर है। ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद कई लोग फॉर्म भरने में रुचि नहीं दिखा रहे।

टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत के दौरान अल्फा-1 RWA अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने कहा, हम अपने सभी BLO का धन्यवाद करते हैं जो घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हम RWA की ओर से मीटिंग, मैसेज समूहों और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से लगातार सहायता प्रदान कर रहे हैं। BLO कई-कई बार फोन कर रहे हैं और पूरी तरह समर्पित हैं ताकि कोई मतदाता वंचित न रहे। PG में रहने वाले युवा, किरायेदार और मकान बेचकर जाने वाले लोग सबसे बड़ी चुनौती हैं। 2003 की पुरानी सूची से तुलना में भी समस्या आ रही है, इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए बीएलओ लोगो को निरंतर सेवा दे रहे है। डीएम मेधा रूपम को भी धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि, वे लगातार निगरानी कर रही हैं और जनसमस्याओं को गंभीरता से सुन रही हैं।

मतदाता अभिनव नागर ने कहा, BLO के काम से मैं बेहद संतुष्ट हूं। वे घर-घर फॉर्म लेकर पहुंचे थे और पूरे दिन केंद्र पर बैठकर सहायता दे रहे हैं। प्रक्रिया बेहद स्मूथ है और डीएम मेधा रूपम के नेतृत्व में कुशलता से चल रही है।

मतदाता श्वेता तिवारी ने बताया, मैं वोटर आईडी शिफ्टिंग में समस्या का सामना कर रही थी, लेकिन BLO ने तुरंत संपर्क किया, नंबर उपलब्ध कराया और पूरी तरह सहयोग किया। उन्होंने यह बिल्कुल नहीं कहा कि आप दूसरे क्षेत्र से हैं, इसलिए मदद नहीं करेंगे। मेरी समस्या बॉर्डर-एरिया की थी, फिर भी समाधान कर दिया गया। BLO के कार्य पूरी तरह से तरह संतुष्टजनक और मददगार है।

अन्य महिला मतदाता ने कहा कि, हमारे परिवार की तीन वोट है और सब अलग-अलग बूथों पर चली गई थीं। हमने कई जगह चक्कर लगाए, लेकिन यहां आने पर BLO ने तुरंत सुधार कराया, जबकि रिकॉर्ड उनके ब्लॉक में नहीं था। हम BLO की सेवा से बहुत खुश हैं और सबको जल्दी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह देते हैं।

18 वर्षीय नए मतदाता ने कहा, मैं अभी अगस्त में 18 साल का हुआ हूं और वोटर कार्ड बनवाने आया था। BLO ने बताया कि SIR कार्य चल रहा है, इसलिए मैं फॉर्म-6, 15 दिन बाद भर पाऊंगा। उन्होंने पूरा मार्गदर्शन दिया। कई लोग इस काम को हल्के में ले रहे हैं, जिससे बाद में समस्या होगी। मैं अपील करता हूं कि हर व्यक्ति तुरंत SIR प्रक्रिया में सहयोग करे।

एक अन्य मतदाता ने बताया कि, BLO पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि BLO समय-समय पर फोन करके स्मरण दिलाते हैं और किसी भी समस्या के समाधान में सक्रिय रूप से मदद करते हैं। मतदाता के अनुसार, यह प्रक्रिया लंबी जरूर है, लेकिन बेहद लाभकारी है, क्योंकि इससे मतदाता सूची को पारदर्शी व शुद्ध बनाने में सहायता मिल रही है और वोटों की धांधली रोकने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को आगे बढ़कर इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, उनके माता-पिता की डबल वोट पंजीकृत थीं, जिन्हें BLO की मदद से सही किया जा रहा है और एक वैध वोट को ही सूची में रखा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की, हर व्यक्ति जागरूक बने, BLO से संपर्क करें, अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और सुनिश्चित करें कि एक नागरिक के नाम पर केवल एक ही वोट दर्ज हो।

Alpha-1 मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने एक स्वर में कहा कि BLO कड़ी मेहनत, तत्परता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं, और जनता को सही जानकारी और सहयोग मिल रहा है।
SIR कार्यक्रम लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है — ताकि हर योग्य नागरिक का नाम सूची में शामिल हो और एक व्यक्ति केवल एक ही वोट का प्रयोग कर सके।
टेन न्यूज नेटवर्क की टीम सभी से बस यही अपील करना चाहती है कि, “समय पर फॉर्म भरें, BLO का सहयोग करें, और अपने मताधिकार को सुरक्षित और प्रभावी बनाएं।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।