GIMS, ग्रेटर नोएडा में पीत ज्वर टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ | अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (25/11/2025): राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS – Government Institute of Medical Sciences) ग्रेटर नोएडा ने सोमवार को अपने समर्पित पीत ज्वर टीकाकरण केंद्र (Yellow Fever Vaccination Centre – YFVC) का औपचारिक उद्घाटन किया। यह पहल क्षेत्र की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए टीकाकरण सुविधा को और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
जीआईएमएस (GIMS) के अस्पताल ब्लॉक में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ. सुनीता शर्मा रहीं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उप महानिदेशक डॉ. एस. सेंथिलनाथन ने भी विशेष रूप से शिरकत की।

अस्पताल ब्लॉक की चौथी मंजिल पर, कमरा संख्या 401 में स्थापित यह नया केंद्र उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, जिन्हें कई देशों में प्रवेश के लिए पीत ज्वर टीकाकरण प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होता है। YFVC की शुरुआत से अब अंतरराष्ट्रीय यात्रा संबंधी औपचारिकताएं सरल होंगी और International Health Regulations के तहत प्रमाणन प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से पूरी की जा सकेगी।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुनीता शर्मा ने कहा, जीआईएमएस में पीत ज्वर टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ इस क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह केंद्र नागरिकों को सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए सक्षम करेगा और संक्रामक रोगों के सीमा-पार प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जीआईएमएस निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) राकेश कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया आभार और कहा कि,यह सुविधा न केवल ग्रेटर नोएडा बल्कि आसपास के जिलों के यात्रियों की आवश्यकता को भी पूरा करेगी। GIMS उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं और बेहतर दस्तावेज़ीकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर जीआईएमएस की डीन एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग की प्रमुख डॉ. रंभा पाठक, YFVC की नोडल अधिकारी डॉ. दीपशिखा वर्मा, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव (CMS), डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. पी.एस. मित्तल, डॉ. अनुरुद्ध सक्सेना सहित कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और प्रशासक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ, जिसके अंतर्गत नए केंद्र का निरीक्षण और रिबन कटिंग समारोह आयोजित किया गया।
जीआईएमएस प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया कि संस्था आगे भी समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेषीकृत चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी। पीत ज्वर टीकाकरण केंद्र की उपलब्धता से अब यात्रियों को दिल्ली या अन्य बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना होगा और उन्हें अपने ही जिले में यह महत्वपूर्ण सुविधा सुलभ हो सकेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।