दिल्ली में स्वच्छता अभियान की सच्चाई, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या नजर आया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (25 November 2025): राजधानी में स्वच्छता अभियान की हकीकत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने मलका गंज चौक इलाके में बने पुरुष यूरिनेशन पॉइंट्स की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया है। वीडियो शेयर करने वाली एक कॉलेज छात्रा ने बताया कि चौक पर एक छोटी सी दीवार खड़ी कर पुरुषों के लिए यूरिन करने की सुविधा तो बना दी गई है, लेकिन उसके निस्तारण की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। इससे यूरिन सीधे सड़क पर बहता है, जिससे पूरे इलाके में दुर्गंध फैल जाती है और रोजाना आने-जाने वाले लोगों का चलना तक मुश्किल हो जाता है।

वीडियो में छात्रा ने बताया कि वह हर दिन इसी रास्ते से कॉलेज जाती है और रोजाना इस दुर्गंध और गंदगी का सामना करती है। उसने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी जगह बनाने का उद्देश्य पुरुषों को सुविधा देना था, लेकिन बिना निस्तारण व्यवस्था के यह उल्टा जनता के लिए परेशानी का कारण बन गया है। उसके मुताबिक, यूरिन खुले में बहने से आसपास के दुकानदार, राहगीर, स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिक सभी प्रभावित होते हैं, लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

छात्रा ने वीडियो में स्पष्ट कहा कि उसका मकसद किसी प्रकार का प्रोपेगेंडा फैलाना नहीं था, बल्कि रोजाना इस समस्या से जूझने के बाद उसे यह वीडियो बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसने बताया कि जब उसने स्कूली छात्राओं को इस रास्ते से गुजरते देखा और उन्हें असहज महसूस करते पाया, तभी उसे लगा कि अब इस मुद्दे को सामने लाना जरूरी है। उसके अनुसार, “अगर हम आवाज नहीं उठाएंगे, तो संबंधित विभाग कभी जागरूक नहीं होगा।”

स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि मलका गंज ही नहीं, दिल्ली के कई इलाकों में ऐसे अस्थायी यूरिनेशन पॉइंट बने हुए हैं, जहां न तो सीवर लाइन जुड़ी है और न ही यूरिन के निस्तारण के लिए पाइप या टैंक जैसी कोई सुविधा। परिणामस्वरूप, गंदा पानी खुले में बहकर सड़क पर फैल जाता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी पैदा होते हैं। लोगों का आरोप है कि नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत भी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग नगर निगम और दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि स्वच्छ भारत और साफ दिल्ली जैसे दावों के बीच ग्राउंड रियलिटी बिल्कुल अलग दिखाई देती है। फिलहाल वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि अधिकारी जल्द स्थिति का संज्ञान लेकर इलाके में सफाई व निस्तारण की उचित व्यवस्था करेंगे, ताकि स्थानीय लोगों को इस बदबू और गंदगी से राहत मिल सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।