नई दिल्ली (09 फरवरी 2025): भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को यूपी और बिहार के लोगों से नफरत है। तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने आज फिर यूपी और बिहार के लोगों को ‘फर्जी’ कहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दावा है कि यूपी और बिहार के लोग दिल्ली आकर फर्जी वोटर आईडी बनवाते हैं।
मनोज तिवारी ने कहा, “यह वही केजरीवाल हैं, जिन्होंने कोरोना काल में झूठे वादे करके यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को आनंद विहार पर भेजकर मरने के लिए मजबूर कर दिया। जब लोगों को घरों में सुरक्षित रखने की जरूरत थी, तब उन्होंने उन्हें बाहर भेजा और मौत के मुंह में धकेल दिया।”
तिवारी ने आगे कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि यूपी और बिहार के लोग ₹500 का टिकट लेकर आते हैं और ₹5 लाख का मुफ्त इलाज करवाकर चले जाते हैं। यह बयान उनके मन में यूपी-बिहार के लोगों के प्रति घृणा को दर्शाता है।”
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने साजिश के तहत 7.5 लाख वोटरों के नाम हटवा दिए, जिनमें बड़ी संख्या में यूपी और बिहार के लोग शामिल थे। उन्होंने कहा, “यूपी और बिहार के लोग मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं। दिल्ली में रहने वाले हर नागरिक को वोटर कार्ड बनवाने का अधिकार है, लेकिन केजरीवाल ने उनका यह अधिकार भी छीनने की कोशिश की।”
तिवारी ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा, “केजरीवाल, सावधान रहिए। आप खुद फर्जी हो सकते हैं, झूठे वादे कर सकते हैं, लेकिन यूपी और बिहार के लोग कभी फर्जी नहीं होते। वे ईमानदारी और मेहनत से अपनी जगह बनाते हैं।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।