राजधानी में इंसानों का छोड़िए एयर प्यूरीफायर का भी हाल बेहाल! | वीडियो वायरल
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (24 November 2025): दिल्ली की लगातार बिगड़ती हवा के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर प्रगति अग्रवाल नाम की महिला ने एक मज़ेदार लेकिन चुभता हुआ वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने एयर प्यूरीफायर को साफ करती दिखती हैं। वीडियो में मोटी धूल और एरोसॉल की परतें हटाते हुए वह लिखती हैं, “दिल्ली में एयर प्यूरीफायर को भी स्पा डे चाहिए।” उनका कैप्शन भी उतना ही तंज भरा था, “दिल्ली में रहने का एक साइड इफेक्ट यह है कि अब मेरे एयर प्यूरीफायर को भी थेरेपी चाहिए।”
वायरल वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएँ
वीडियो सामने आते ही लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी। कई यूज़र्स ने इसे मज़ेदार बताया तो कई ने चिंताजनक कहा। एक यूज़र ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “जब एयर प्यूरीफायर की हालत ऐसी है, तो सोचिए फेफड़ों की हालत क्या होगी!” दूसरे ने लिखा, “यह सिर्फ एक मशीन की खराबी नहीं, बल्कि हमारे सिस्टम की नाकामी दिख रही है। जब एयर प्यूरीफायर भी हार मानने लगे, तो समझिए कि चर्चा नहीं, ठोस कार्रवाई की ज़रूरत है। दिल्ली समाधान चाहती है, बहाने नहीं।”
दिल्ली में हवा का स्तर फिर ‘बहुत खराब’
रविवार सुबह भी दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह 8 बजे AQI 385 रहा, जिससे राजधानी के लोग जहरीले तत्वों में सांस लेने को मजबूर हैं। कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता और भी खराब रही। आनंद विहार में AQI 412, चांदनी चौक में 418, आईटीओ में 417 और बवाना में 436 तक पहुंच गया, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
पिछले दिनों में मामूली सुधार, पर हालात अब भी विकट
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में हवा में मामूली सुधार जरूर देखा गया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अब भी बेहद चिंताजनक है। शनिवार को दिल्ली का AQI 386 दर्ज किया गया था, जबकि शुक्रवार को भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। सप्ताह की शुरुआत में प्रदूषण ‘गंभीर’ स्तर पर था, जिससे स्कूलों, दफ्तरों और आम जिंदगी पर गंभीर प्रभाव पड़ा।
दिल्ली की खराब हवा को लेकर चिंता अब जमीन से सोशल मीडिया तक फैल गई है। प्रगति का यह वीडियो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में प्रदूषण के असर को बेहद सटीक तरीके से सामने लाता है। विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इस स्तर की हवा लंबे समय में गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। दिल्लीवालों की प्रतिक्रिया, गुस्सा और हास्य–सब मिलकर एक ही बात कह रहे हैं। हवा में सिर्फ धुआं नहीं, बल्कि समाधान की पुकार है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।