2025 में किसानों और औद्योगिक विकास पर रहेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का फोकस: एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (9 जनवरी 2025): नववर्ष 2025 की शुरुआत के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नए लक्ष्यों और प्राथमिकताओं को लेकर तैयार है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सौम्य श्रीवास्तव ने टेन न्यूज से विशेष बातचीत में इस साल प्राधिकरण की योजनाओं और प्राथमिकताओं पर विस्तार से जानकारी दी।

भूमिका और कार्यक्षेत्र

एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण में वह मुख्य रूप से भूलेख विभाग, औद्योगिक विभाग और बिल्डर से संबंधित मामलों को संभालते हैं। उनके नेतृत्व में इन विभागों की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

प्राथमिकता में किसान और उनकी समस्याएं

एसीईओ श्रीवास्तव ने कहा, “ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों की जमीन पर बना है, और इस क्षेत्र की प्रगति के पीछे किसानों का बड़ा योगदान है। इसीलिए हमारी पहली प्राथमिकता किसानों की समस्याओं को हल करना है। माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार, किसानों से संबंधित लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को जारी शासनादेश के बाद प्राधिकरण ने तेजी से किसानों की समस्याओं को सुलझाने का काम शुरू किया है। चाहे वह उनकी पात्रता से संबंधित हो, 6% आबादी के भूखंडों का मुद्दा हो, या फिर अन्य विवाद – प्राधिकरण इन सभी का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

औद्योगिक विकास को मिलेगा प्रोत्साहन

ग्रेटर नोएडा एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है। इस पर श्रीवास्तव ने कहा, “हमारी दूसरी प्राथमिकता औद्योगिक विकास है। औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली मूलभूत समस्याओं का समाधान करना, नए निवेशकों को प्रोत्साहित करना और औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में तेजी लाना हमारा उद्देश्य है।”

उन्होंने बताया कि 2023 में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के तहत प्राधिकरण ने लंबित रजिस्ट्रियों को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया। दिसंबर 2023 में जारी शासनादेश के बाद, प्राधिकरण ने पिछले एक साल में लगभग 10,000 रजिस्ट्रियों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। 2025 में प्राधिकरण का लक्ष्य लंबित रजिस्ट्रियों और निर्माण पूरा करने के प्रमाणपत्र जारी करते हुए नए रजिस्ट्रियों को गति देना है।

क्षेत्रवासियों और किसानों के लिए संदेश

श्रीवास्तव ने क्षेत्रवासियों और किसानों से अपील करते हुए कहा, “हमारा निवेदन है कि विकास कार्यों में सहयोग करें। किसान भाइयों से आग्रह है कि जहां भी समस्याएं हैं, उन्हें हमारे सामने रखें। हम 24×7 आपकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं। यदि प्राधिकरण से कोई चूक हुई है, तो उसे प्वाइंट आउट करें। हम उन गलतियों को सुधारेंगे और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।”

2025 के लिए नए संकल्प

नए साल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं – किसानों की समस्याओं का निस्तारण, औद्योगिक विकास को बढ़ावा, निवेशकों को आकर्षित करना और लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करना। इस साल के लिए प्राधिकरण ने क्षेत्रीय विकास और नागरिक सुविधाओं को उन्नत बनाने का भी लक्ष्य तय किया है।ग्रेटर नोएडा के विकास में नए आयाम जोड़ने के लिए प्राधिकरण की प्रतिबद्धता 2025 में क्षेत्रवासियों और उद्यमियों को नई संभावनाएं प्रदान करेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।