Noida News (22/11/2025): शनिवार को पंचशील बालक इंटर कॉलेज, नोएडा में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam) की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे, मतदाता सूची (Voter List) पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। यह कार्य जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने डीएम को कार्यों की जानकारी दी। डीएम मेधा रूपम ने समीक्षा करते हुए 5 प्रतिशत से कम प्रगति दर्ज करने वाले अधिकारियों को तुरंत शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिया।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन अधिकारियों की प्रगति शून्य पाई जाएगी, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और एक दिन का वेतन रोका जाएगा। इसके अलावा सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले बीएलओ (BLO) एवं सुपरवाइजर (supervisor) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी बताया गया कि लापरवाही बरतने वाले 181 बीएलओ (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) के खिलाफ सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए जाएंगे और संबंधित सीडीपीओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसी प्रकार 191 सहायक अध्यापक और 113 शिक्षामित्रों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं।
डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर गणना प्रपत्र जमा करें और नियमित रूप से मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल पर उपस्थिति और सक्रियता बीएलओ की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान स्थलों का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बीएलओ नियमित रूप से ड्यूटी पर मौजूद रहें।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी विभागाध्यक्षों से भी कहा कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी तय किए गए मतदान स्थलों पर सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सही और पारदर्शी होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंत में डीएम ने सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा और एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।