ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में SPARK Exhibition 2025 का आयोजन, अतिथियों ने की सराहना
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (22/11/2025): ग्रेटर नोएडा के Grads International School में शुक्रवार 22 नवंबर 2025 को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी SPARK Exhibition 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी सीख को NEP 2020 के अनुरूप कौशल, प्रदर्शन, कला, तर्कशक्ति और ज्ञान (SPARK) थीम के आधार पर प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से बड़ी संख्या में अभिभावकों, अतिथियों और क्षेत्रीय प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण रामदास , राष्ट्रीय सचिव (आयोजन) विज्ञान भारती नई दिल्ली, विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा (मैनेजिंग डायरेक्टर, Prabhat Namkeen Snacks); नरेश गुप्ता, सीईओ, फन ज़ू टॉयज; प्रोफेसर डॉ. श्वेता आनंद, डीन, बुद्धिस्ट स्टडीज, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी; प्रो. विवेक कुमार, विजय कुमार (प्रेसीडेंट, केरला एसोसिएशन, ग्रेटर नोएडा); दिक्षा रंजन (HWPL, South Korea आधारित संगठन); अभिषेक रॉय (फाउंडर, बांगिया समाज); गजानन माली (संस्थापक, Ten News Network); सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बच्चों के नवाचार और “Learning by Doing” दृष्टिकोण ने सभी को प्रभावित किया
प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, स्वास्थ्य, भोजन, संस्कृति, पत्रकारिता, न्यायालय प्रणाली और कला से जुड़े मॉडलों और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल देखकर सभी अतिथि अत्यंत प्रभावित हुए।

ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल अदिति बसु रॉय ने सभी स्टॉल्स का भ्रमण किया और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, बच्चों ने जो मेहनत और सीख प्रदर्शित की है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। SPARK मॉडल बच्चों को पुस्तक से परे अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करता है, और यह प्रदर्शन उसी का उत्कृष्ट उदाहरण है।
लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा (डायरेक्टर, Prabhat Namkeen Snacks) ने बच्चों की ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा, बच्चों का इनोवेटिव एक्सीक्यूशन देखकर बहुत अच्छा लगा। स्वास्थ्य और भोजन पर बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स अत्यंत प्रभावशाली हैं। यह देखकर खुशी होती है कि बच्चे जंक फूड छोड़कर हेल्दी जीवनशैली की ओर बढ़ रहे हैं। सभी को पैकेज्ड और फास्ट-फूड से दूरी बनानी चाहिए और घर के बने ऑर्गेनिक भोजन को प्राथमिकता देनी चाहिए।
विजय कुमार (प्रेसीडेंट, केरला एसोसिएशन, ग्रेटर नोएडा) ने कहा, हमारा स्कूल से लंबे समय से संबंध रहा है। प्रदर्शनी में अनेक प्रेरणादायक और उपयोगी प्रोजेक्ट देखने को मिले, जो भविष्य में बच्चों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होंगे।
दिक्षा रंजन (HWPL, South Korea) ने कहा, हम बच्चों को Peace Education सिखाने का प्रयास कर रहे हैं और इस वर्ष ‘Plot of Peace Education’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों की ऊर्जा और कला कार्य अद्भुत हैं। हमें विश्वास है कि यह पीढ़ी शांति और मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाएगी। प्रिंसिपल अदिति मैम का नेतृत्व वाकई प्रशंसनीय है।
अभिषेक रॉय (फाउंडर, बांगिया समाज) ने कहा, इस आयोजन का हिस्सा बनना हमारे लिए गौरव की बात है। यह एक अत्यंत रचनात्मक और प्रेरक कार्यक्रम है। ऐसे आयोजन समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
फूड क्लब और सांस्कृतिक प्रस्तुति बने आकर्षण का केंद्र
फूड क्लब के छात्रों ने विभिन्न तरह के स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा छात्रों ने न्यायालय प्रणाली, पत्रकारिता, सांस्कृतिक विविधता और पारंपरिक लोक संस्कृति को मॉडलों व अभिनय के माध्यम से जीवंत रूप में प्रदर्शित किया। अभिभावकों ने भी बच्चों के कार्यों की सराहना की और उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभिभावकों का कहना था कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी, सोचने की क्षमता और सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करती हैं।
कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और बच्चों की प्रतिभा एवं नवाचार ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन जीत लिया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक व रचनात्मक आयोजन जारी रहेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।