दिल्ली में टमाटर–प्याज की महंगाई से राहत, सरकार ने शुरू की रियायती बिक्री

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (21 November 2025): टमाटर और प्याज के बढ़ते दामों से परेशान दिल्ली के उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) ने राजधानी और आस-पास के प्रमुख क्षेत्रों में टमाटर 55 रुपये प्रति किलो और प्याज 15 रुपये प्रति किलो में बेचने की शुरुआत कर दी है। महंगाई के कारण रसोई बजट बिगड़ने से जूझ रही जनता के लिए यह सरकारी कदम एक बड़ी राहत माना जा रहा है।

एनसीसीएफ ने बताया कि वह टमाटर और प्याज को न्यूनतम मुनाफे पर बेच रहा है ताकि आम आदमी तक सस्ती दरों पर ये जरूरी सब्जियां पहुंच सकें। कृषि भवन, सीजीओ कंप्लेक्स, आरके आश्रम, सराय काले खां, पटेल चौक, राजीव चौक, नेहरू प्लेस, शालीमार बाग़, मॉडल टाउन, ओखला, तिमारपुर, पंजाबी बाग़, बुराड़ी समेत दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में स्थायी आउटलेट्स पर इन सब्जियों की बिक्री शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा NCCF ने कई कॉलोनियों, बाज़ारों और मेट्रो स्टेशनों के आसपास मोबाइल वैन और अस्थायी स्टॉल भी लगाए हैं, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक यह रियायती सुविधा पहुंच सके। जिन स्थानों पर मोबाइल वैन पहुंच रही हैं, वहां सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जो यह दर्शाता है कि महंगाई ने आम उपभोक्ता पर कितना असर डाला है।

खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं और कई इलाकों में 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं। बढ़ती कीमतों ने उपभोक्ताओं की जेब पर खासा दबाव डाला है, जिसके चलते लोग स्टॉल्स पर सस्ते टमाटर पाने के लिए लंबी लाइनें लगाने को मजबूर हैं। प्याज की कीमत भी बाजार में लगातार बढ़ रही थी, लेकिन एनसीसीएफ की बिक्री से इस पर भी राहत मिलने लगी है।

सब्जियों की इस महंगाई की मुख्य वजह छठ पर्व के बाद हुई बेमौसम बारिश मानी जा रही है, जिसने टमाटर और अन्य सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। आपूर्ति प्रभावित होने के कारण दिल्ली में बिक रहा अधिकतर टमाटर अन्य राज्यों से आ रहा है, जहां उत्पादन भी कम हुआ है। ऊपर से बढ़े हुए ट्रांसपोर्टेशन खर्च ने कीमतें और बढ़ा दी हैं।

सरकार ने कहा है कि महंगाई पर नियंत्रण और जनता को राहत देना उसकी प्राथमिकता है। जब तक बाजार में आपूर्ति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक एनसीसीएफ द्वारा रियायती दरों पर बिक्री जारी रखी जाएगी। उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतें सामान्य स्तर पर लौटेंगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।