ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के बी.टेक (सीएसई) के छात्रों का एचसीएलटेक, नोएडा में औद्योगिक भ्रमण
आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) एवं संबद्ध शाखाओं के विभाग द्वारा बी.टेक (CSE, CSE-AIML एवं CSE-DS) द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए एचसीएलटेक, नोएडा में एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक कार्यप्रणालियों की समझ प्रदान करना तथा सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच की दूरी को कम करना था।
इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों को कॉर्पोरेट माहौल और नवीनतम तकनीकी नवाचारों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence), क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering) के क्षेत्रों में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। छात्रों ने एचसीएलटेक के विशेषज्ञों के साथ संवाद कर उद्योग की कार्यप्रणालियों एवं परियोजना क्रियान्वयन रणनीतियों के बारे में उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं।
इस पहल का आयोजन डॉ. मयंक गर्ग (निदेशक) तथा डॉ. विष्णु शर्मा (डीन अकैडमिक्स एवं प्रोफेसर, CSE एवं संबद्ध शाखाएँ) के मार्गदर्शन में किया गया। दोनों ने युवा अभियंताओं के लिए अनुभवात्मक शिक्षा और उद्योग आधारित प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया।
डॉ. जया सिन्हा (विभागाध्यक्ष – CSE एवं संबद्ध शाखाएँ) तथा डॉ. संध्या उमराव (प्रोफेसर, CSE विभाग) ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और भ्रमण की प्रभावी समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भ्रमण के सफल संचालन एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था की जिम्मेदारी घनश्याम सिंह एवं उमेश गोयल (फैकल्टी कोऑर्डिनेटर्स) ने कुशलतापूर्वक निभाई।
कॉलेज प्रशासन ने एचसीएलटेक का उनके आतिथ्य एवं ज्ञान-साझा सत्र के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया, जिसने छात्रों को उद्योग की नवीन प्रवृत्तियों के अनुरूप अपने अकादमिक ज्ञान को संरेखित करने के लिए प्रेरित किया।
भ्रमण का समापन एक इंटरएक्टिव सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को नवाचार अपनाने और भविष्य की तकनीकी संभावनाओं के लिए स्वयं को उद्योग-उन्मुख बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।