बड़ी खबर: अमेरिका से डिपोर्ट होते ही अनमोल बिश्नोई को NIA ने हिरासत में लिया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (19 November 2025): दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर उस समय हाई-प्रोफाइल कार्रवाई देखी गई जब लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और गैंगस्टर नेटवर्क के प्रमुख संचालनकर्ताओं में शामिल अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया। विमान के उतरते ही NIA और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उसे औपचारिक रूप से हिरासत में ले लिया। एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक फोटो भी जारी की। गिरफ्तारी के बाद उसे तुरंत कड़ी सुरक्षा में पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां NIA उसके ट्रांजिट रिमांड की मांग कर रही है। अनमोल 2022 से फरार था और अब NIA की जांच में पकड़ा गया 19वां आरोपी बन गया है। इस कार्रवाई ने लंबे समय से सक्रिय बिश्नोई गैंग की अंतरराष्ट्रीय कड़ी को कमजोर करने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है।

2020 से 2023 तक कई बड़ी आपराधिक वारदातों में भूमिका

NIA की 2023 की चार्जशीट के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने पिछले तीन वर्षों में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर भारत में कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक वारदातों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम तक पहुंचाया। वह देश से बाहर रहकर अपने गैंग के लिए फंडिंग, सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था, हथियारों की लॉजिस्टिक्स और धमकी-उगाही के नेटवर्क को संचालित करता था। जांच में यह भी सामने आया है कि विदेश में बैठकर अनमोल ने भारत में कई संवेदनशील मामलों पर सीधा नियंत्रण रखा। NIA का कहना है कि बिश्नोई गैंग के लिए उसकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण थी, क्योंकि वह नेटवर्क के वित्तीय और ऑपरेशनल दोनों हिस्सों को संभालता था। इस कारण उसकी गिरफ्तारी को एजेंसी बड़ी सफलता मान रही है।

कई हाई-प्रोफाइल मामलों में नाम, बड़े चेहरों को देता था धमकी

अनमोल का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग और मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्या की साजिश जैसे बड़े मामलों में सामने आ चुका है। NIA सूत्रों के अनुसार, वह अमेरिका में रहते हुए भारत के कारोबारियों, फिल्मी हस्तियों और नेताओं को धमकी संदेश भेजकर उगाही करता था। इस मॉड्यूल ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को मजबूत किया था। जिस केस RC 39/2022/NIA/DLI की जांच चल रही है, उसी के तहत आतंकियों, हथियार तस्करों और गैंगस्टरों की अंतरराष्ट्रीय सांठगांठ को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अनमोल जैसे बड़े ऑपरेटिव की गिरफ्तारी इस पूरी जांच में महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।

राजस्थान में 21 से अधिक मामले, कई जिलों में सक्रिय नेटवर्क

राजस्थान पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अनमोल बिश्नोई के खिलाफ जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में 21 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें रंगदारी, धमकी, हत्या के प्रयास और संगठित अपराध से जुड़े कई आरोप शामिल हैं। वह लंबे समय से इन जिलों में फैले अपने गुर्गों के नेटवर्क के जरिये डर और दहशत का माहौल बनाए रखता था। कई मामलों में पुलिस और स्थानीय प्रशासन को उसकी गतिविधियों से निपटने में विशेष टीमें गठित करनी पड़ी थीं। विदेश भाग जाने के बाद भी उसकी धमकी देने वाली ऑनलाइन गतिविधियाँ जारी रहीं, जो कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन गई थीं। अब गिरफ्तारी से इन मामलों की जांच तेज होने की उम्मीद है।

जेल से रिहा होकर विदेश भागा, वहीं से संचालित करता था नेटवर्क

अनमोल बिश्नोई 2021 तक जोधपुर जेल में बंद था और 7 अक्टूबर 2021 को उसकी रिहाई हुई। रिहाई के बाद उसने फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश छोड़ दिया और विदेश जाकर अपने गैंग के संचालन में दोबारा सक्रिय हो गया। विदेश में बैठकर ही उसने मूसेवाला हत्या, बाबा सिद्दीकी केस और सलमान खान पर हमले की साजिश में बड़ी भूमिका निभाई। इसी दौरान उसने बिश्नोई गैंग की धमकी वाली सोशल मीडिया गतिविधियों को भी नियंत्रित किया, जिससे भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार सतर्क रहीं। अब उसके भारत लौटकर पकड़े जाने के बाद कई मामलों में नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है, जो गैंग की अंतरराष्ट्रीय फंडिंग और लॉजिस्टिक नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ सकती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।