कांग्रेस का ऐलान: रामलीला मैदान में SIR के खिलाफ विशाल रैली

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (19 November 2025): चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को भाजपा के इशारे पर किया गया राजनीतिक कदम बताते हुए कांग्रेस ने इसके खिलाफ देशव्यापी लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने घोषणा की है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली के रामलीला मैदान में एसआईआर विरोधी विशाल रैली आयोजित की जाएगी। यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में इंदिरा भवन स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसमें एसआईआर प्रक्रिया से प्रभावित 12 राज्यों के वरिष्ठ नेता, सीडब्ल्यूसी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, महासचिव और प्रभारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और पार्टी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग समाज के कुछ वर्गों के वोट हटाने का प्रयास कर रहा है। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बिहार में अपनाई गई नीति को अब 12 राज्यों में लागू करने की तैयारी कर रहा है, जिसका स्पष्ट उद्देश्य मतदाता सूची में एकतरफा छेड़छाड़ करना है। उन्होंने कहा कि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं, वहीं 9 दिसंबर को पहले चरण के मतदान के दिन ही बूथ लेवल अधिकारियों को अंतिम सूची जमा करने का निर्देश देकर उन्हें अत्यधिक दबाव में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारी कार्यभार के चलते बीएलओ आत्महत्या तक कर रहे हैं, बावजूद इसके चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया को स्थगित करने की विधानसभा की मांग नहीं मान रहा।

असम का उदाहरण देते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि वहां अलग से विशेष पुनरीक्षण की घोषणा कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना था कि चुनाव आयोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर कार्य कर रहा है और इस योजना का मकसद विपक्षी वोट बैंक को कमजोर करना है।

पवन खेड़ा ने कहा कि एसआईआर के तहत निशाना बनाकर लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस बिहार चुनावों से पहले ही एसआईआर की खामियों को लेकर सवाल उठा चुकी है और इसी मुद्दे पर ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी निकाली गई थी। खेड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर से जुड़े पांच आदेश दिए, और पांचों ही चुनाव आयोग के खिलाफ रहे, जिससे आयोग की मंशा पर न्यायालय की भी गंभीर टिप्पणियां सामने आईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देशभर में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में पांच करोड़ से अधिक हस्ताक्षर जुटाए हैं, जिनके माध्यम से जनता ने मताधिकार छीनने के प्रयास का विरोध दर्ज कराया है। खेड़ा ने कहा कि वोटर का अधिकार लोकतंत्र की बुनियाद है और इसे बचाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।

कांग्रेस का कहना है कि एसआईआर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित प्रक्रिया है, और लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी इसे सड़क से लेकर अदालत तक हर जगह चुनौती देगी। दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाली रैली को पार्टी ने निर्णायक जनआंदोलन की शुरुआत बताया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।