Greater Noida News (17/11/2025): जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर (District Jail Gautam Buddha Nagar) में रविवार को सशक्त फाउंडेशन द्वारा बंदियों के लिए कैंसर, हृदय स्वास्थ्य, योग तथा बीमारियों की रोकथाम से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए ‘जागरूकता कार्यक्रम’ (Awareness Programme) आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त अभिनेता राजीव खंडेलवाल, अभिनेत्री रितिका आनंद, मेघा आहूजा, डायरेक्टर सशक्त फाउंडेशन एवं विवेकानंद स्कूल नई दिल्ली, डाॅ. हरित चतुर्वेदी, चेयरमैन–मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, मिथुन प्रताप सिंह, फाउंडर एम्प इंडिया इंटरप्राइजेज, तथा शालिनी शर्मा एवं देवांश शर्मा, फाउंडर नेचर मोंक फाउंडेशन समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरित चतुर्वेदी ने बंदियों को कैंसर (Cancer), हृदय (Heart) रोगों से बचाव, योग के महत्व एवं सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बंदियों के उपचार एवं स्वास्थ्य सेवाओं में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कारागार की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए बंदियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बंदियों को अपराध से दूरी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने तथा सकारात्मक कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, जीवन की कठिन परिस्थितियों में हार न मानने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
अभिनेत्री रितिका आनंद ने योग और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मानसिक शांति एवं तनाव प्रबंधन के उपाय बताए। अनुराग एवं शालिनी ने बंदियों को मशरूम, स्ट्रॉबेरी और पपीता उत्पादन से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि मशरूम रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है तथा कैंसर से लड़ने में भी उपयोगी माना जाता है।

अधीक्षक बृजेश कुमार एवं कारापाल संजय कुमार शाही ने कहा कि बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास के लिए ऐसे प्रेरणादायी और स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। उनका संकल्प है कि हर बंदी स्वस्थ और सकारात्मक सोच के साथ समाज में पुनः सम्मानजनक जीवन जी सके।
नेचर मोंक फाउंडेशन एवं एम्प इंडिया इंटरप्राइजेज के संयुक्त सहयोग से कारागार में रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया गया। अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कार्यशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, उपकारापाल ज्ञानलता पाल, कमलकांत, राम प्रकाश शुक्ला एवं मनोरमा सिंह सहित कारागार के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कारागार के कार्मिकों सहित लगभग 250 बंदियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।